Last Updated:July 13, 2025, 21:32 IST
Mahakal Palaki Yatra: मुजफ्फरपुर में उज्जैन की तर्ज पर महाकाल पालकी यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों शिवभक्त शामिल हुए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया.

इस भव्य आयोजन की तैयारी वे पिछले तीन महीने से कर रहे थे
मुजफ्फरपुरः रविवार को मुजफ्फरपुर में उज्जैन की तर्ज पर एक भव्य महाकाल पालकी यात्रा का आयोजन किया गया. जिसने पूरे शहर को शिवमय कर दिया. इस दिव्य शोभायात्रा में हजारों शिवभक्त उमड़ पड़े, जिनकी ‘जय-जयकार’ और ‘ॐ नमः शिवाय‘ के पंचाक्षरी मंत्रों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा. पालकी यात्रा में शामिल भव्य झांकियों ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.
नित्यानंद राय ने दी हरी झंडी
सीढ़ी घाट, सिकंदरपुर से निकली इस पालकी यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरती कर किया. इस अवसर पर उनके साथ शहर के कई गणमान्य लोग, जिला प्रशासन के अधिकारी और महाकाल सेवा दल के सदस्य भी मौजूद रहे. जैसे ही बाबा श्रीचंद्रमौलेश्वर महादेव की पालकी भक्तों के कंधों पर सवार होकर आगे बढ़ी, पूरे मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने पूजन, आरती और पुष्पवर्षा कर बाबा का स्वागत किया.
21 भव्य झांकियां और फूलों का अनुपम श्रृंगार
इस पालकी यात्रा की शोभा 21 भव्य झांकियों ने बढ़ाई, जिनमें भगवान शिव के विभिन्न रूपों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया था. महिलाएं भी यात्रा में मंगल गीतों और जयकारों के साथ पूरे उत्साह से शामिल थीं. पालकी में विराजमान बाबा का श्रृंगार विशेष रूप से बंगाल और दक्षिण भारत से मंगाए गए फूलों व वस्त्रों से किया गया था, जिसकी दिव्यता भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही थी. कई भक्तों को पालकी उठाने का सौभाग्य मिला, जिसे उन्होंने अपने जीवन का सबसे पुण्य क्षण बताया.
तीन महीने की तैयारी, संकल्प हुआ साकार
महाकाल सेवा दल के संरक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी हमने उज्जैन की परंपरा को मुजफ्फरपुर में जीवंत रखने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारी वे पिछले तीन महीने से कर रहे थे. पूरे शहर को शिवमय करने का संकल्प हमने लिया था, जिसे आज भक्तों ने अपनी अटूट आस्था और उत्साह से साकार कर दिखाया. यह पालकी यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर की ओर रवाना हुई. पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्तिरस से सराबोर दृश्य देखने को मिला. लोगों ने अपने घरों की छतों से भी पुष्पवर्षा कर बाबा का स्वागत किया. बाबा महाकाल की यह भव्य पालकी यात्रा सावन माह में शिवभक्तों के लिए आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम रही. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, वहीं स्वयंसेवकों की टीम भी यातायात और भीड़ प्रबंधन में जुटी रही.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Muzaffarpur,Bihar