Last Updated:July 13, 2025, 22:20 IST
भारत और सऊदी अरब के बीच डीएपी खाद की सप्लाई के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए गए हैं. अगले पांच साल में सऊदी अरब भारत को 3.1 मीलियन मीट्रिक टन डीएपी खाद की सप्लाई करेगा.

सऊदी अरब भारत को डीएपी खाद की सप्लाई करेगा.(Image:News18)
नई दिल्ली. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा के सऊदी अरब दौरे में सऊदी और भारतीय कंपनियों के बीच वित्त वर्ष 2025-26 से डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद की सप्लाई बढ़ाकर 3.1 मिलियन मीट्रिक टन करने के लिए लंबे समय के समझौतों पर दस्तखत किए गए. इस सेक्टर में दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक संयुक्त दल का गठन किया गया. भारत और सऊदी अरब के बीच खाद को लेकर हुई एक ऐतिहासिक डील ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत दी है.
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा की अगुआई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की 11–13 जुलाई 2025 तक सऊदी अरब यात्रा के दौरान एक दीर्घकालिक आपूर्ति समझौता (Long-Term Agreement) साइन हुआ है. इसके तहत सऊदी अरब की कंपनी Ma’aden भारत की कंपनियों- IPL, KRIBHCO और CIL- को हर साल 3.1 मिलियन मीट्रिक टन DAP (Diammonium Phosphate) खाद की सप्लाई करेगी. यह सप्लाई वित्त वर्ष 2025-26 से शुरू होकर अगले पांच साल तक जारी रहेगी. दोनों पक्षों ने समझौते को भविष्य में पांच साल और बढ़ाने की भी संभावना जताई है.
क्यों है यह डील अहम?
DAP भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले उर्वरकों में से एक है. FY 2023–24 में भारत ने सऊदी अरब से 1.9 मिलियन टन DAP आयात किया था. अब यह बढ़कर 3.1 मिलियन टन हो जाएगा- यानी 17% से ज्यादा वृद्धि. इससे देश की फर्टिलाइजर सुरक्षा मजबूत होगी, किसानों को DAP की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी, और सरकार पर सब्सिडी बोझ भी नियंत्रित रहेगा.
और भी उर्वरकों पर चर्चा
सिर्फ DAP ही नहीं, दोनों देशों ने यूरिया समेत अन्य प्रमुख खादों की सप्लाई को भी दीर्घकालिक साझेदारी में शामिल करने पर चर्चा की. यह भारतीय कृषि प्रणाली के लिए और भी ज्यादा स्थिरता और कीमतों में संतुलन लाएगा.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi