Last Updated:November 27, 2025, 16:49 IST
Indrajaal Ranger : हैदराबाज की कंपनी ने भारतीय सेना के लिए इंद्रजाल डिफेंस सिस्टम बनाया है. यह देश का पहला मूविंग एंटी ड्रोन पेट्रोल व्हीकल होगा, जो चलते हुए भी ड्रोन की पहचान करने के साथ उसे ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.
इंद्रजाल रेंजर वाहन चलते हुए भी ड्रोन को पहचानकर उसे मार गिराने में सक्षम है. नई दिल्ली. आधुनिकता के साथ लड़ाई भी हाईटेक होती जा रही है. पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दर्जनों ड्रोन मार गिराए थे. इसके दुश्मन देश भी अपनी हवाई हमले को धार देने में जुट गया तो भारत ने उसके हर वार का तोड़ भी निकाल लिया है. भारतीय इंजीनियरों ने जमीन पर ऐसा ‘इंद्रजाल’ बिछा दिया है जो पाकिस्तान की हर चाल और वार को हवा में ही नेस्तनाबूत कर देगा. कमाल की बात ये है कि हमारा इंद्रजाल एक जगह रुककर नहीं, बल्कि चलते हुए भी सही और सटीक निशाना लगाने में सक्षम होगा.
भारत ने सीमा सुरक्षा रणनीति को दो कदम आगे ले जाते हुए देश का पहला एंटी ड्रोन पेट्रोल व्हीकल (ADPV) लॉन्च कर दिया है. इसका नाम रखा है ‘इंद्रजाल रेंजर.’ इंद्रजाल एक ड्रोन डिफेंस सिस्टम है, जो चलते हुए वाहन पर फिट किया जा सकता है और यह वाहन मूव करते हुए ही एआई तकनीक के इस्तेमाल से ड्रोन को हवा में सटीक निशाने से मार गिराएगा. यह देश की सीमाई सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि अभी तक जितने भी एंटी ड्रोन सिस्टम थे, सभी स्थिर होने के बाद ही निशाना लगा सकते हैं.
VIDEO | On Wednesday, a Hyderabad-based defence tech company unveiled what it claims to be India’s first Anti-Drone Patrol Vehicle (ADPV), the Indrajaal Ranger, a fully mobile, AI-enabled system capable of detecting, tracking, and neutralising hostile drones even while in motion.… pic.twitter.com/0lbJ0gEjh9
क्या है इसकी सबसे बड़ी खासियत
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बनाए इस ‘रेंजर’ का मकसद पारंपरिक और स्थिर एंटी ड्रोन सिस्टम से इतर ज्यादा एडवांस्ड और मजबूत डिफेंस उपलब्ध कराना. इसकी सबसे बड़ी ताकत यही है कि यह चलते हुए भी ड्रोन की पहचान करने के साथ उस पर सटीक निशाना भी लगा सकता है. रियल टाइम में ड्रोन को पहचानकर उसे ध्वस्त करने की सटीक क्षमता के कारण इसे बॉर्डर सुरक्षा के लिए ज्यादा मजबूत माना जा रहा है.
क्यों पड़ी ऐसे व्हीकल की जरूरत
इसे बनाने वाली कंपनी इंद्रजाल के सीईओ और फाउंडर किरन राजू का कहना है कि ADPV हाल के दिनों में सीमा पार से अवैध गतिविधियों को अंजाम देने में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ गया है. लिहाजा किसी ऐसे डिफेंस सिस्टम की जरूरत महसूस हो रही थी, जो पेट्रोलिंग के दौरान भी ड्रोन को पकड़कर उसे खत्म करने की क्षमता रखता हो. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक हथियारों की तस्करी भी भारतीय क्षेत्र में बढ़ रही है. इस साल पाकिस्तान के सैकड़ों ऐसे ड्रोन को मार गिराया गया है, जो मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे थे. भारत में फैले 3 लाख करोड़ रुपये के ट्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क को सीमा पार से ही चलाया जाता है. लिहाजा इस विशाल नेटवर्क को खत्म करने के लिए किसी ऐसे ही एडवांस्ड सिस्टम की जरूरत महसूस हो रही थी.
छोटे कदम से बड़ी सफलता
इंद्रजाल के सीईओ ने बताया कि इस एक सिस्टम से बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. सीमा पार से आने वाले हर ड्रोन को मार गिराने से भारत की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती मिलने के साथ ड्रग्स के प्रसार पर भी कंट्रोल होगा और जिंदगियों को बचाया जा सकेगा. यह वाहन सीमा पर स्थित सड़कों, नहरों, कृषि क्षेत्र, महत्वपूर्ण संस्थानों और शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है. यह वाहन खुद से जोखिम का आकलन करने और एआई के जरिये ड्रोन को इंटरसेप्ट करके उसे मार गिराने में भी सक्षम है.
सेना भी जमकर सराहा
इस वाहन के लॉन्चिंग पर मौजूद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र प्रताप पांडेय ने भी इस इनोवेशन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को एक सुरक्षित राष्ट्र की जरूरत है, जो अंतरराष्ट्रीय अपराधों के नेटवर्क से दूर हो. एंटी ड्रोन पेट्रोल व्हीकल जैसी तकनीक सिर्फ एक मशीन नहीं है, यह हमारे बच्चों, किसानों और भविष्य को सुरक्षा दे सकता है. इस नए आविष्कार से देश के बहादुर जवान और हर नागरिक को गर्व महसूस हो रहा है.
कैसे कारगर होगा यह आविष्कार
इंद्रजाल रेंजर से देश की सुरक्षा को एक नया स्तर मिलेगा. इसकी मदद से अपराधियों के ऑपरेशंस को रोका जा सकता है. यह वाहन उनके लॉजिस्टिक्स सप्लाई रूट और फाइनेंशियल चैनल को काट सकता है. इसकी मदद से तस्करी और आतंकियों के नेटवर्क को भी खत्म किया जा सकता है. यह भारत की एयर डिफेंस टेक्नोलॉजी को भी और मजबूत बनाने में मददगार होगा. इसमें ऑटोनॉमी इंजन के साथ मल्टी सेंसर इंटेलीजेंस और रियल टाइम डिसीजन मेकिंग जैसे सिस्टम भी लगे हुए हैं.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 16:49 IST

1 hour ago
