Last Updated:August 12, 2025, 17:06 IST
INDIA BANGLADESH: बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने तीन तरफ से घिरे भारत से रिश्ते बेहतर करने के बाजाए सैकड़ किलोमीटर दूर पाकिस्तान से बनाए. व्यापार भी जोरो शोरो से चल रहा है. सीधी फ्लाइट से लेकर पहला पाकिस्तानी माल...और पढ़ें

INDIA BANGLADESH: बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते हमेशा से ही मधुर रहे हैं. लेकिन जब से पाकिस्तानी जमात समर्थित यूनुस की सरकार आई है, तब से रिश्तों में तल्खी का दौर जारी है. बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ रिश्ते बढ़ाने में लगा है, तो भारत अब भी अपने पड़ोसी होने का हक अदा करता रहा है. बांग्लादेश में हुए जेट क्रैश हादसे में भारत ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी भेजी थी. भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंध भी बेहद मजबूत हैं. समय-समय पर भारत सरकार की तरफ से व्यापार को लेकर कई फैसले लिए जाते हैं. अब जो फैसला लिया गया है, वह बांग्लादेश के लिए मुसीबत खड़ी कर देगा है. भारत सरकार के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित किसी भी लैंड पोर्ट से आयात को बैन कर दिया है. यह फैसला ततकाल प्रभाव से लागू भी हो गया है.
किन-किन आइटम को किया गया बैन
जिन आइटम को बैन किया गया है, उनमें जूट या अन्य वस्त्र बास्ट रेशे से बने ब्लीच्ड और अनब्लीच्ड कपड़े, सुतली, डोरी, जूट की रस्सी, जूट के बोरे और थैले शामिल हैं. बांग्लादेश इसका निर्यात सिर्फ मुंबई स्थित न्हावा शेवा सीपोर्ट से कर सकेगा. इस फैसले के बाद बांग्लादेश को समंदर के रास्ते अपने सामान को भारत भेजना होगा, जो उसके लिए बेहद खर्चीला और समय लेने वाला होगा.
बांग्लादेश के बैन का दिया जवाब
भारत की तरफ से लगाए गए नए प्रतिबंधों के जवाब में बांग्लादेश ने भारतीय निर्यात पर, खास तौर पर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की लैंड पोर्ट के जरिए होने वाले निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था. इसी साल मई में भारत ने भी बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स के एक्सपोर्ट को लैंड पोर्ट के बजाय सिर्फ कोलकाता और न्हावा शेवा सीपोर्ट तक सीमित कर दिया था. बांग्लादेश की 2400 किलोमीटर की लैंड बॉउंड्री है, जिसमें 92% भारत के साथ और बाकी 8% म्यांमार के साथ है. बांग्लादेश के बीच एक दर्जन से ज्यादा लैंड पोर्ट हैं, जिनसे दोनों देशों के साथ व्यापार होता रहा है. जानकारों की माने तो भारत का यह फैसला बांग्लादेश के लिए गए व्यापार बैन का ही एक जवाब है.
भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापारिक रिश्ते
1947 से पहले बांग्लादेश भारत का ही हिस्सा था. बंटवारे के बाद यह पहले ईस्ट पाकिस्तान बना, फिर भारत ने पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद कराया. दोनों देशों की भौगोलिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जुड़ाव व्यापार को और ज्यादा आसान बनाते हैं. भारत बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. साल 2023-24 में दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग $14-15 अरब डॉलर के करीब रहा. इसमें भारत का एक्सपोर्ट पार्ट ज्यादा है. बांग्लादेश से भारत आने वाले व्यापार में रेडीमेड गारमेंट्स, फिशरी उत्पाद, लेदर और उसके उत्पाद, प्लास्टिक और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं. भारत से होने वाले एक्सपोर्ट में बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग के लिए कच्चा माल, जिसमें कॉटन, फैब्रिक, यार्न शामिल हैं. इसके अलावा व्हीकल और ऑटो पार्ट्स, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान, चावल, प्याज, गेहूं, चीनी, पेट्रोलियम उत्पाद भी शामिल हैं.
First Published :
August 12, 2025, 17:06 IST