भारतीयों से लेकर विदेशी तक, सबका फेवरिट बना दिल्ली का ये मॉन्यूमेंट, क्या आप कभी गए हैं देखने?

4 hours ago

Last Updated:January 23, 2026, 10:36 IST

Most popular destination of Delhi: द‍िल्‍ली में दर्जनों ऐत‍िहास‍िक इमारतें हैं, जिन्‍हें देखने के लिए व‍िदेशी और भारतीय लोग आते हैं, लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि 2024-25 में लोगों को सबसे ज्‍यादा पसंद न तो लाल क‍िला आया और न ही पुराना क‍िला. बल्‍क‍ि 84 लाख से ज्यादा पर्यटकों में से 32 लाख से ज्‍यादा पर्यटक कुतुब मीनार देखने पहुंचे.

भारतीयों से लेकर विदेशी तक, सबका फेवरिट बना दिल्ली का ये मॉन्यूमेंट.....कुतुबमीनार है द‍िल्‍ली का मोस्‍ट पॉपुलर स्‍मारक.

Top Tourist Destination of Delhi: दिल्ली में दर्जनों ऐतिहासिक इमारतें और स्माकर हैं, जिन्हें देखने के लिए भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में राजधानी आते हैं, लेकिन इनमें से एक स्मारक ऐसा है जो भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशियों की भी फेवरिट लिस्ट में सबसे ऊपर है. हाल ही में दिल्ली के टिकट वाले और केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों में 2023-24 और 2024-25 के दौरान आने वाले लोगों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया. जिसमें पता चला कि दिल्ली के सभी स्मारकों में से एक स्मारक आज भी लोगों का सबसे पसंदीदा है और इसे देखने सबसे ज्यादा संख्या में लोग आए.

हालांकि आंकड़े यह भी बताते हैं कि कई पुराने स्मारकों में आने वाले लोगों की संख्या कम भी हुई है, जबकि कुछ स्मारक ऐसे भी हैं जिनकी लोकप्रियता बढ़ी है.कुल मिलाकर 2024-25 में दिल्ली के इन स्मारकों में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और यह 84 लाख से ज्यादा हो गई जो पिछले साल से लगभग 3 फीसदी ज्यादा हैं.

लाल किला में आए कितने पर्यटक
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का लाल किला राजधानी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्मारकों में बना रहा. 2024-25 में यहां करीब 28.8 लाख भारतीय पर्यटक आए, जो पहले से 3.2 फीसदी ज्यादा हैं हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में 5.8 फीसदी की कमी भी देखी गई. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एक रिटायर्ड एएसआई अधिकारी ने बताया कि लाल किले में अक्सर होने वाले कार्यक्रमों की वजह से कई बार स्मारक बंद रहता है, जिससे कम समय में घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों को परेशानी होती है.

ये बना सबसे फेवरिट डेस्टिनेशन
दिल्ली में आने वाले पर्यटकों के आधार पर कुतुब मीनार विदेशी ही नहीं भारतीय पर्यटकों के लिए भी सबसे पसंदीदा स्मारक बना रहा. यहां करीब 2.2 लाख विदेशी आए और यह संख्या लगभग पिछले साल जैसी ही रही. जबकि भारतीय पर्यटकों की संख्या 32 लाख से ज्यादा पहुंच गई और इसमें 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

प‍िछले कुछ सालों से कुतुब मीनार में दुबई के बुर्ज खलीफा की तरह लाइट एंड साउंड शो भी क‍िया जाता है, यह भी एक वजह है क‍ि लोग रंग-ब‍िरंगी रोशनी से सजी कुतुबमीनार को देखने पहुंचते हैं.

इन इलाकों का भी रहा जलवा
हुमायूं का मकबरा भी इस बार खास पसंद किया गया और यहां भारतीय पर्यटकों की संख्या 13.4 फीसदी बढ़कर 10 लाख से ज्यादा हो गई. जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 35 फीसदी बढ़कर 1.58 लाख पहुंच गई. इससे पता चलता है कि अच्छे से सहेजे गए और देखने में सुंदर स्मारक लोगों को ज्यादा पसंद आ रहे हैं.

हौज खास कॉम्प्लेक्स में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी. यहां भारतीय पर्यटक लगभग 32 फीसदी और विदेशी पर्यटक 27 परसेंट ज्यादा आए. यह जगह खासकर युवाओं और वीकेंड पर घूमने वालों में लोकप्रिय हो रही है.

जंतर मंतर में भी टूरिस्ट की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. भारतीय पर्यटक 5.7 फीसदी और विदेशी पर्यटक करीब 20 परसेंट ज्यादा आए, जिससे लोगों की वैज्ञानिक और खगोलीय विरासत में रुचि बढ़ने का संकेत मिलता है.

यहां घट गए टूरिस्ट
पुराना किला में भारतीय पर्यटक 2.6 लाख से घटकर 1.9 लाख रह गए और विदेशी पर्यटक भी 7.3% कम हुए. जबकि तुगलकाबाद किला में भारतीय पर्यटक 12.6 फीसदी और विदेशी पर्यटक 23 परसेंट घटे. सफदरजंग का मकबरा और कोटला फिरोज शाह में भी भारतीय और विदेशी दोनों तरह के पर्यटक कम हुए. माना जा रहा है कि ये स्मारक अच्छी मार्केटिंग और सुविधाओं वाले स्मारकों से पीछे रह गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार सुल्तान गढ़ी मकबरे में भारतीय पर्यटक 400 फीसदी से ज्यादा बढ़े, जबकि खान-ए-खाना में विदेशी पर्यटकों की संख्या 67 परसेंट बढ़ी. एक अधिकारी ने कहा कि थोड़ी-सी जागरूकता और बेहतर पहुंच भी कम प्रसिद्ध जगहों पर भीड़ बढ़ा सकती है.

टूर ऑपरेटर पीपी खन्ना के अनुसार, कई विदेशी दिल्ली को सिर्फ ट्रांजिट शहर मानते हैं और जल्दी आगरा या जयपुर चले जाते हैं, क्योंकि वहां पर्यटन की मार्केटिंग ज्यादा मजबूत है. इसके अलावा दिल्ली का प्रदूषण और ट्रैफिक भी विदेशी पर्यटकों को ज्यादा दिन रुकने से रोकता है.

हालांकि दिल्ली सरकार सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम रील्स, डिजिटल कंटेंट और बेहतर ब्रांडिंग के जरिए ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बना रही है. दिल्ली टूरिज्म ने इसके लिए एक प्राइवेट कम्युनिकेशन एजेंसी को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि रिसर्च, डिजिटल प्रचार और विज्ञापन को एक साथ बेहतर तरीके से किया जा सके.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

January 23, 2026, 10:36 IST

homedelhi

भारतीयों से लेकर विदेशी तक, सबका फेवरिट बना दिल्ली का ये मॉन्यूमेंट.....

Read Full Article at Source