Last Updated:November 21, 2025, 11:00 IST
Earthquake News: बांग्लादेश के धोराशाल में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. उस भूकंप का असर पश्चिम बंगाल, कोलकाता और नॉर्थ ईस्ट तक दिखा. फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है. इससे पहले पाकिस्तान में भी आज यानी शुक्रवार सुबह भूकंप आया था.
पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस हुए. (फाइल फोटो)Earthquake News: भारत, पड़ोसी देश बांग्लादेश और पाकिस्तान में आज सुबह-सुबह धरती डोली है. पश्चिम बंगाल में जोरदार भूकंप से धरती कांप उठी. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आज यानी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. भारत में आए इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश था. जी हां, बांग्लादेश के धोराशाल में यह भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई. फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं.
दरअसल, बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास धोराशाल में आए इस भूकंप का असर पश्चिम बंगाल समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिखा. पूरे नॉर्थ ईस्ट और कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में झटके महसूस किए गए. भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 10:08 बजे आया. कुछ लोगों ने भूकंप के असर से हिलते हुए पंखे और झूमर के वीडियो भी शेयर किए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों-दफ्तरों से बाहर की ओर भागे. फिलहाल किसी के घायल होने या प्रॉपर्टी को नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.
पाकिस्तान में भी हिली धरती
इससे पहले पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार सुबह पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. भूकंप का सेंटर 135 km की गहराई पर था. उस भूकंप में भी प्राइमरी तौर पर किसी नुकसान की खबर नहीं आई थी. आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में हल्के भूकंप अधिक खतरनाक होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हल्के भूकंप से आने वाली सीस्मिक वेव्स को सतह तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे जमीन अधिक हिलती है और स्ट्रक्चर को अधिक नुकसान हो सकता है और ज़्यादा मौतें हो सकती हैं.
यहां क्यों आते हैं भूकंप
दरअसल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तरी भारत दुनिया के सबसे अधिक सीस्मिक रूप से एक्टिव ज़ोन में से एक में हैं, जहां इंडियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं. इस इलाके में अक्सर हल्के से लेकर तेज भूकंप आते हैं, जो अक्सर फॉल्ट लाइन्स के पास होने की वजह से बॉर्डर पार महसूस किए जाते हैं. पाकिस्तान दुनिया के उन सीस्मिक रूप से एक्टिव देशों में से एक है, जहां कई बड़े फॉल्ट आते हैं. यह टकराव वाला ज़ोन देश को जोरदार भूकंपों के लिए बहुत ज्यादा कमजोर बनाता है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 21, 2025, 10:21 IST

47 minutes ago
