Last Updated:November 14, 2025, 16:34 IST
Bihar Madhuban Assembly Election Result 2025 : मधुबन विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण में है, 2025 में राणा रणधीर BJP, संध्या रानी RJD से प्रमुख उम्मीदवार हैं. 2020 में राणा रणधीर ने जीत दर्ज की थी. मतदान 59.26 प्रतिशत रहा. आइए जानते हैं इस बार कौन जीतने वाला है..

Madhuban Vidhansabha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में इस बार NDA की आंधी चल रही है. मधुबन विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार राणा रंधीर ने जीत दर्ज कर ली है. राणा रंधीर ने RJD उम्मीदवार संध्या रानी को 5492 वोटों से हराया है. भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, राणा रंधीर को 86002 वोट मिले हैं, जबकि संध्या कुमारी को 80510 वोट मिले हैं. जेडीयू ऑफिस में एक के बाद एक मिल रही जीत के बाद उत्साह का माहौल बना हुआ है और कार्यकर्ता पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे है. भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार सभी 23 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और साल 2025 में कल्याणपुर विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में गई है. अभी तक NDA 205 सीटों से आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 33 सीट पर संतोष करना पड़ रहा है.
जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार कुशवाहा को 5383 वोट मिले
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुणाल भूषण को 2602 वोट मिले
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हरिशचंद्र कुमार प्रसाद को 1508 वोट मिले
जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार शिवशंकर रे को 1101 वोट मिले
NOTA – 2064
मधुबन विधानसभा सीट बिहार के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है. यह सीट ग्रामीण श्रेणी में वर्गीकृत है और बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आती है. मधुबन की सीमा छह अन्य विधानसभा क्षेत्रों से लगती है. मधुबन से सटे अन्य बिहार विधानसभा क्षेत्र हैं, चिरैया, मोतिहारी, पिपरा, शिवहर, मीनापुर, शिवहर. मधुबन विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 263974 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 140706 पुरुष, 123253 महिलाएं और 15 थर्ड जेंडर के मतदाता थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 258042 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 136593 पुरुष, 121428 महिलाएं और 21 थर्ड जेंडर के मतदाता थे.
मधुबन सीट के लिए इस बार 14 लोगों ने नामांकन किया था लेकिन चुनाव आयोग ने केवल 10 नामांकन ही स्वीकार किए थे और 4 नामांकन रिजेक्ट कर दिए थे. इस बार मैदान में सिर्फ आठ प्रत्याशी हैं. मधुबन सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने राणा रणधीर पर दांव खेला है. वहीं महागठबंधन की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल ने संध्या रानी को चुनावी मैदान में उतारा है. अब देखना यह होगा कि आज कौन मधुबन सीट का विधायक बनेगा. इस निर्वाचन क्षेत्र में 2025 में मतदाता लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या) 876 था, 2020 में यह 889, 2015 में 875 और 2010 में 842 था.
मधुबन सीट पर 2020 में जीत का अंतर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 59.26% मतदान हुआ, जबकि 2015 में यह 59.56% और 2010 में 57.45% था. साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, भाजपा के राणा रणधीर ने इस सीट पर राजद के मदन प्रसाद को 5878 वोटों के अंतर से हराया, जो कि इस सीट पर हुए कुल वोटों का 3.83% था. साल 2015 में, भाजपा के राणा रणधीर ने इस सीट पर जदयू के शिवाजी राय को 16222 वोटों के अंतर से हराया था, जो कि इस सीट पर हुए कुल वोटों का 11.68% था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के राणा रणधीर को 47.69% वोट शेयर मिला था. 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के राणा रणधीर को 43.94% वोट शेयर मिला था.
2025 के प्रमुख उम्मीदवार (मधुबन सीट से)
राणा रंधीर (BJP)
संध्या रानी (RJD)
हरिश्चंद्र कुमार प्रसाद (BSP)
बता दें कि इनके अलावा, मधुबन विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, बीएसपी ने भी अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और कई निर्दलिय भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मधुबन के मंदिर, दरगाहें और साप्ताहिक हाट राजनीतिक चर्चाओं और सामुदायिक समन्वय के प्रमुख केंद्र हैं. बिहार के पूर्वी क्षेत्र की यह सबसे बड़ी विधानसभा सीट है और हर कोई इसी सीट से चुनाव जीतना चाहता है लेकिन बीजेपी हर बार इस सीट को अपने पक्ष में लाती है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प...और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प...
और पढ़ें
First Published :
November 14, 2025, 07:44 IST

3 hours ago
