मधुबनी-सासाराम में 2 घूसखोर अरेस्ट, बिहार में भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का प्रहार

3 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 14:59 IST

Bihar Corruption Case: बिहार में भ्रष्टाचार के दो मामले सामने आए हैं. मधुबनी में एक घूसखोर को 3 लाख और सासाराम में दूसरे भ्रष्टाचारी को 1.10 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दोनों मामलों में ...और पढ़ें

मधुबनी-सासाराम में 2 घूसखोर अरेस्ट, बिहार में भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का प्रहार

सासाराम में डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया

हाइलाइट्स

मधुबनी में अंचल निरीक्षक 3 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ.सासाराम में कंप्यूटर ऑपरेटर 1.10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया.दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को विजिलेंस टीम पटना ले गई.

मधुबनी/सासाराम. बिहार में भ्रष्टाचार किस कदर जड़ जमा चुका है इसके दो मामले शनिवार को सामने आए हैं. एक उत्तर पूर्व में मधुबनी जिले से दो दूसरा बिहार के दक्षिणी राज्य रोहतास से. इन दोनों ही जगहों पर विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है और दो घूसखोरों को धर दबोचा है. मधुबनी के जयनगर में अंचल निरीक्षक 3 लाख रुपए घूस लेते की गिरफ्तार किया गया है तो सासाराम में कंप्यूटर ऑपरेटर एक लाख से अधिक की राशि का रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है. दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को पटना ले जाया गया है.आइये जानते हैं कि ये दोनों मामले क्या हैं और कैसे इन दोनों ही घूसखोरों को कानून की गिरफ्त में लिया गया.

पहला मामला मधुबनी है. यहां पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम ने शनिवार की सुबह जयनगर अंचल में पदस्थापित अंचल निरीक्षक सह पड़वा बेलही पंचायत के राजस्व हल्का कर्मचारी अजय कुमार मंडल को रिश्वत के 3 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस टीम ने अजय कुमार मंडल को उसके आवास से दबोचा. जानकारी के अनुसार, सर्किल इंस्पेक्टर अजय मंडल ने एक जमीन के दाखिल खारिज के लिए भूमि मालिक से बीस लाख रुपये घूस की मांग की थी.

मधुबनी में विजिलेंस की कार्रवाई में राजस्व हल्का कर्मचारी गिरफ्तार

इसके बाद जयनगर अंचल के पड़वा बेलही पंचायत में राजस्व हल्का कर्मचारी के पद पर कार्यरत अजय मंडल पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने शनिवार की सुबह एक्शन लिया.अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार कर विजिलेंस टीम अपने साथ पटना ले गई. पटना निगरानी डीएसपी सुजीत सागर के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई.निगरानी की कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

मधुबनी के जयनगर में राजस्व हल्का कर्मचारी अजय कुमार मंडल को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.

पटना से पहुंची विजिलेंस टीम ने घूसखोर को रंगे हाथों पकड़ा

पटना निगरानी डीएसपी सुजीत सागर के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की गई. डीएसपी ने बताया दो कट्ठा जमीन के दाखिल खारिज के लिए 20 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी और 3 लाख रुपये तत्काल दिया जा रहा था. उन्होंने बताया इसमें अकेले सीआई नहीं है राजस्व कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल है जिसकी जांच की जा रही है. निगरानी की कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिले में कई और भ्रष्ट अधिकारी और कर्मी विजिलेंस के टारगेट पर हैं.

सासाराम में डाटा ऑपरेटर को निगरानी टीम ने अरेस्ट किया

वहीं, सासाराम के अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वह एक दाखिल खारिज करने के लिए एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किये गए हैं. बताया जाता है कि सासाराम के प्रतापगढ़ के एक युवक पंकज कुमार ने निगरानी को सूचना दी की एक दाखिल खारिज के मामले में डीसीएलआर के आदेश के बावजूद सासाराम के अंचलाधिकारी दाखिल खारिज का संबंधित काम नहीं कर रहे थे.उसके बदले एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. निगरानी ने इस मामले की गहनता से जांच की और अंततः आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आकाश कुमार दास को पकड़ लिया.

एक लाख दस हजार की मांग, निगरानी ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वत देने वाला पंकज कुमार ने बताया कि पिछले 4 महीना से उसे इस काम के लिए दौड़ाया जा रहा है. डीसीएलआर के आदेश के बावजूद सासाराम के अंचलाधिकारी राकेश ओंकारा खुद एक लाख रुपये तथा अपने डाटा ऑपरेटर के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे. आज वही पैसा जब देने पहुंचे तो अंचलाधिकारी नहीं थे. उन्होंने फोन पर बताया कि सारा पैसा उनके डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को दे दें. जैसे ही पंकज कुमार ने अंचल कार्यालय में काम कर रहे आकाश कुमार को रिश्वत की रकम दी, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. निगरानी के डीएसपी अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Sasaram,Rohtas,Bihar

homebihar

मधुबनी-सासाराम में 2 घूसखोर अरेस्ट, बिहार में भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का प्रहार

Read Full Article at Source