मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर सियासी झगड़ा, सरकार के फैसले से कांग्रेस नाखुश

16 hours ago
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (File Photo)पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (File Photo)

हाइलाइट्स

सरकार ने द‍िल्‍ली के निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्‍कार का फैसला ल‍िया.कांग्रेस को निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्‍कार का फैसला मंजूर नहीं.सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने मामले पर आख‍िरी फैसले के ल‍िए कुछ वक्‍त मांगा.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्‍कार को लेकर सियासी झगड़ा शुरू हो गया है. सरकार ने दिल्‍ली के निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्‍कार की जानकारी कांग्रेस और पर‍िवारजनों को दी थी, लेकिन अब कहा जा रहा है क‍ि कांग्रेस निगम बोध पर अंतिम संस्‍कार क‍िए जाने से नाराज है. कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे की फोन पर बात भी हुई है और स्‍मारक बनाने को कहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने इस पर फैसला लेने के ल‍िए वक्‍त मांगा है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है. एक पत्र भी कांग्रेस की ओर से लिखा गया है. इसमें कहा गया है क‍ि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार करना और स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके बाद सरकार ने अंतिम संस्कार 28 दिसंबर, को सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट पर करने का निर्णय लिया.

प्र‍ियंका गांधी का विरोध
सूत्रों के मुताबिक-जब इसकी जानकारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दी गई, और बताया गया क‍ि निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार किए जाने का फैसला लिया गया है तो प्र‍ियंका गांधी ने नाखुशी जताई. प्र‍ियंका गांधी ने इसे मनमोहन सिंह का अपमान बताया. उन्‍होंने कहा क‍ि अंतिम संस्कार के लिए वीर भूमि या शक्ति स्थल का ही कोई हिस्सा दे दिया जाए. वहीं पर डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का समाधि स्थल भी बन सकता है. इसके बाद कांग्रेस की ओर से सरकार को जानकारी दे दी गई है. ये भी बता दिया गया है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि खरगे के फोन के जवाब में सरकार की तरफ से स्‍मारक के ल‍िए स्थल देने पर विचार करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा गया है.

कांग्रेस ने अपमान बताया
कुछ देर बाद, कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट क‍िया. उन्‍होंने सरकारी आदेश की कॉपी पोस्‍ट करते हुए लिखा, ये एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है!! डॉ मनमोहन सिंह का पूरा जीवन इस देश के लिए समर्पित रहा, उनके किये गए कार्य इस देश की अभिन्न विरासत है. महापुरुषों के साथ ये भेदभावपूर्ण रवैया बेहद शर्मनाक है. डॉ मनमोहन सिंह के नाम से स्मारक बनना चाहिए और उसी जगह उनका अंतिम संस्कार होना चाहिए न कि निगम बोध घाट पर. ये फैसला वापिस लीजिए, राजधर्म का पालन कीजिए.

Tags: Dr. manmohan singh, Last Rites, Manmohan singh

FIRST PUBLISHED :

December 27, 2024, 20:33 IST

Read Full Article at Source