मनरेगा घोटाले में ED ने 2 इंजीनियरों के खिलाफ की कार्रवाई, जानें क्या है मामला

1 week ago
डी की तरफ से की गई मनरेगा घोटाले में की गई ये चौथी जब्ती की कार्रवाई है.डी की तरफ से की गई मनरेगा घोटाले में की गई ये चौथी जब्ती की कार्रवाई है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईडी (ED) की टीम ने 2 इंजीनियरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा झारखंड के मनरेगा घोटाले में शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी की 22.47 लाख की अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त किया है. जानकारी के अनुसार दोनों कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत थे. ईडी की तरफ से की गई मनरेगा घोटाले में की गई ये चौथी जब्ती की कार्रवाई है.

बता दें, अब तक इस मामले में ईडी की तरफ कुल 106.86 करोड़ रुपये की कुर्की/जब्ती की जा चुकी है. मनरेगा घोटाले से संबंधित ईडी की तरफ से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमे राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार शामिल हैं. जबकि इस मामले में राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, पूजा सिंघल, अभिषेक झा, जय किशोर चौधरी, आर के जैन (मृत), शशि प्रकाश और सीए सुमन कुमार के खिलाफ ईडी की विशेष अदालत, रांची के समक्ष तीन अभियोजन शिकायतें पहले ही दायर की जा चुकी हैं, जहां मुकदमा चल रहा है.

मनरेगा घोटाले में ED ने इन 2 इंजीनियरों के खिलाफ की कार्रवाई, पूजा सिंघल समेत अन्य आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

16 FIR के आधार पर ED ने की मामले की जांच

बता दें, खूंटी में मनरेगा के काम में 18 करोड़ रुपये के गबन को लेकर झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज 16 एफआईआर के आधार पर ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी. इसके साथ ही झारखंड पुलिस द्वारा दायर एक आरोप पत्र से पता चला कि जूनियर इंजीनियर आरबीपी सिन्हा, सहायक इंजीनियर आरके जैन (अब दिवंगत), शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी, दोनों कार्यकारी अभियंता, 18.06 करोड़ रुपये के गबन में शामिल थे.

पूजा सिंघल समेत इनके ठिकानों पर हुई थी रेड

इससे पहले, ईडी ने 6 मई, 2022 को इन इंजीनियरों से संबंधित परिसरों और खूंटी जिले की तत्कालीन डीसी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से संबंधित ठिकाओं पर छापेमारी की थी. ईडी को इस छापेमारी में सीए सुमन कुमार के बूटी मोड़ स्थित आवास से 19.58 रुपये की भारी नकदी मिली थी तो इसके साथ ही कई अहम दस्तवेज की भी बरामदगी भी की गई थी.

.

Tags: Enforcement directorate, Jharkhand news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

April 18, 2024, 14:40 IST

Read Full Article at Source