ममता बनर्जी के नेता ने कर दी ऐसी बात, चुनाव से पहले टेंशन में आई TMC, सियासी खिचड़ी तो नहीं पक रही?

1 hour ago

Last Updated:January 26, 2026, 13:29 IST

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ सप्‍ताहों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. इसे देखते हुए विभिन्‍न दलों के नेता एक्टिव हो चुके हैं. ऐसे समय में बंगाल में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने भाजपा और माकपा नेताओं की तारीफ कर दी है, जिससे सियासी कयासबाजी शुरू हो गई है.

ममता बनर्जी के नेता ने कर दी ऐसी बात, चुनाव से पहले टेंशन में आई TMCWest Bengal News: टीएमसी विधायक बापरी ने भाजपा और माकपा नेताओं की तारीफ की है. चुनावी समय में उनके इस कदम से सियासी हलचल बढ़ गई है.

कोलकाता. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मनोरंजन बापरी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल मचा दी है. उनके पोस्‍ट ने चुनावी माहौल में टीएमसी की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस पोस्ट में उन्होंने भाजपा और सीपीआई(एम) दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की विनम्रता और दरियादिली की तारीफ की. हुगली जिले के बालागढ़ से टीएमसी विधायक बापरी ने सोमवार सुबह यह पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने दो निजी अनुभवों का जिक्र किया, एक में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे और दूसरे में सीपीआई(एम) के युवा कार्यकर्ता, यह बताने के लिए कि शिष्टाचार और उदारता जैसे मूल्य राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर होते हैं, यहां तक कि विरोधी पार्टियों के बीच भी.

टीएमसी विधायक बापरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जिस पहली घटना का जिक्र किया है, वह कुछ साल पहले की है, जब वह सेंट्रल कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक पार्टी मीटिंग से लौट रहे थे. वापस आते समय डंकुनी टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के कारण उनकी गाड़ी रोक दी गई. बापारी ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘मेरे असिस्टेंट पार्थ ने मुझसे गाड़ी से बाहर न निकलने को कहा. मैंने उनकी बात नहीं मानी. मैं गाड़ी से बाहर निकला और भाजपा समर्थकों से उनके विरोध का कारण पूछा. उन्होंने मुझे पहचान लिया. बहुत ही नरमी से उन्होंने मुझसे माफी मांगी और मुझे आगे बढ़ने को कहा. मैं उनका कट्टर विरोधी हूं. इसके बावजूद, विपक्षी पार्टी के कट्टर कार्यकर्ताओं से सम्मान मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी.’

‘मैंने पूरी जिंदगी लोगों का प्यार कमाया’

विधायक बापरी यह भी कहा कि ऐसे समय में जब अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के बीच झड़पें आम बात हो गई हैं, वे बिना किसी सुरक्षा के पूरे राज्य में घूमते हैं और कभी-कभी तो पब्लिक गाड़ियों में भी सफर करते हैं. मुझ पर कभी किसी ने हमला नहीं किया. मुझे नहीं लगता कि कोई कभी ऐसा करेगा. मैंने पूरी जिंदगी लोगों का प्यार कमाया है. दूसरी घटना जो उन्होंने बताई, वह रविवार की है, जब वह कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर से पब्लिक गाड़ी से लौट रहे थे. यह समझते हुए कि हाल ही में घुटने की सर्जरी की वजह से मुझे खड़े होने में दिक्कत हो रही है, गाड़ी में बैठे तीन युवाओं में से एक ने मेरे लिए अपनी सीट खाली कर दी. शर्मिंदा होकर मैंने मना कर दिया. फिर उनमें से एक ने मुझसे कहा कि उसने मुझे पहचान लिया है. उसने यह भी कहा कि एक पक्के सीपीआई(एम) युवा कार्यकर्ता होने के नाते, वह और उसके दो दोस्त अक्सर मेरे अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट पर मेरे साथ राजनीतिक चर्चा करते हैं. इसके बाद उनके साथ काफी देर तक बातचीत हुई. मैं उनकी कुछ बातों से सहमत हुआ और वे भी मेरी कुछ बातों से सहमत हुए. जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा हैरान किया, वह यह थी कि यह जानते हुए भी कि मैं तृणमूल कांग्रेस का विधायक हूं, उन्होंने मुझे बहुत इज्जत दी और मेरी तारीफ भी की.

सबसे बड़ी उपलब्‍धि सम्‍मान

ममता की पार्टी के विधायक ने आगे दावा किया कि हालांकि उन्हें नहीं पता कि एक विधायक के तौर पर वह कितने सफल रहे, लेकिन उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि वह सम्मान है जो उन्हें आम लोगों से मिला, चाहे उनकी राजनीतिक विचारधारा कुछ भी रही हो. राजनीतिक जानकारों का मानना ​​है कि पश्चिम बंगाल में अलग-अलग राजनीतिक विचारों वाले नेताओं के बीच आपसी दोस्ती कोई नई बात नहीं है. पश्चिम बंगाल के दो दिग्गज मुख्यमंत्रियों (स्वर्गीय सिद्धार्थ शंकर रॉय और स्वर्गीय ज्योति बसु) की दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति सम्मान सभी को पता था. शहर के एक राजनीतिक जानकार ने कहा कि इसी तरह पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री एलके आडवाणी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के बीच भी आपसी सम्मान था और दोनों में एक कॉमन बात यह थी कि दोनों आधुनिक साहित्य के जानकार थे. इसी तरह भट्टाचार्य और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी एक-दूसरे की तारीफ करते थे.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

January 26, 2026, 13:27 IST

homenation

ममता बनर्जी के नेता ने कर दी ऐसी बात, चुनाव से पहले टेंशन में आई TMC

Read Full Article at Source