महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल से मिले बीएपीएस स्‍वामी, मिलकर दी बधाई और......

1 month ago

बीएपीएस के स्वामी अभयस्‍वरूप और स्‍वामी तीर्थस्‍वरूप ने महाराष्‍ट्र के हाल ही में नियुक्‍त किए गए राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों पूज्‍य स्‍वामी ने महाराष्‍ट्र के गवर्नर को शुभकामनाएं दीं. साथ ही प्रार्थना की कि उनके द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्य आगे भी जारी रहेंगे.

कुछ महीने पहले बीएपीएस के स्‍वामी तीर्थ स्‍वरूपदास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य, कल्याण और आने वाले कई वर्षों तक भारत का नेतृत्व करने के लिए विशेष प्रार्थनाएं की थीं.

ये भी पढ़ें 

नोएडा जिला अस्‍पताल का कारनामा, यूपी पुलिसकर्मियों से ही मांग ली रिश्‍वत, कई घंटे मचा बवाल

बता दें कि बीएपीएस स्‍वामीनारायण संस्‍था आध्‍यात्मिक सामाजिक हिंदू संस्‍था है, जिसकी जड़ें वेदों में हैं. यह संगठन पर्यावरणीय, जनजातीय, सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्‍सकीय और नैतिक व सांस्‍कृतिक गतिविधियां करता है. दुनियाभर में बीएपीएस के 700 से ज्‍यादा मंदिर हैं. जहां हजारों तीर्थयात्री दर्शनों के लिए आते हैं.

दिल्‍ली का अक्षरधाम मंदिर भी इसी संस्‍था से जुड़ा मंदिर है. वहीं कुछ दिन पहले अबू धाबी में बना बीएपीएस मंदिर भी आज अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आस्‍था का केंद्र बना हुआ है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बीएपीएस हिंदू मंदिर जिस सौहार्द को फैला रहा है, उसके लिए हमारी संस्कृति, हमारा देश और मानवता आभारी रहेगी.

ये भी पढ़ें 

भारत में मुफ्त होती है मोतियाबिंद की सर्जरी, ये हैं देश के टॉप 5 आंखों के अस्‍पताल..

Tags: Maharashtra big news, Mumbai News, Mumbai news today

FIRST PUBLISHED :

August 3, 2024, 19:38 IST

Read Full Article at Source