Last Updated:January 26, 2026, 14:16 IST
IAS-IPS Story, Viral Story: एक महिला डीसीपी ने एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी के शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये शादी इतनी सादगी से की गई जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. खास बात यह रही कि दोनों अधिकारियों की शादी न बैंड बाजा बजा और नहीं बाराती थे. आइए जानते हैं कि ये दोनों अधिकारी कौन हैं और इन्होंन कब UPSC की परीक्षा पास की?
IAS IPS Marriage, IAS Officer, IPS Officer, UPSC Success Story: चर्चा में आईएएस आईपीएस की शादी.IAS-IPS Story, Viral Story: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी स्टोरी वायरल हो जाती है जो दिल छू लेती है. तेलंगाना के एक IAS और IPS ऑफिसर ने बिना किसी शान-ओ-शौकत के सादगी भरा रजिस्ट्रेशन मैरिज कर लिया. ये जोड़ी न सिर्फ देशभर में तारीफ बटोर रहा है, बल्कि युवाओं को ये सिखा रहा है कि ब्याह का मतलब सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि सच्ची कमिटमेंट है. आइए जानते हैं कि ये दोनों IAS-IPS अधिकारी कौन हैं?
कौन IPS शेषाद्रीनी रेड्डी: गांव की बेटी से DCP तक
दुल्हन IPS शेषाद्रीनी रेड्डी तेलंगाना कैडर की हैं और वर्तमान में कुटबुल्लापुर में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर तैनात हैं. वो चूतुप्पल मंडल के लिंगारेड्डीगुडेम गांव से आती हैं. एक छोटे से गांव की बेटी ने कड़ी मेहनत से IPS बनने का सपना पूरा किया.उनकी पढ़ाई-लिखाई की डिटेल्स से पता चलता है कि शेषाद्रीनी ने ग्रेजुएशन (BA) एंड्रू एंड नेवेल्स कॉलेज हैदराबाद से किया. उसके बाद उन्होंने UPSC CSE की तैयारी की और 2022 बैच में IPS बनीं. यूपीएससी में उनकी रैंक 210 थी. तेलंगाना में ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने अपनी पहचान बनाई. गांव की पृष्ठभूमि से आने वाली शेषाद्रीनी का IPS बनना कई लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, जहां वो पब्लिक सेफ्टी और विमेन एम्पावरमेंट पर बात करती हैं.
IAS श्रीकांत रेड्डी: UPSC में 92 रैंक
दूल्हा IAS श्रीकांत रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडपा जिले से हैं. वो वर्तमान में एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं. एक सामान्य परिवार से आने वाले श्रीकांत ने भी UPSC के कठिन रास्ते पर चलकर IAS बनने का लक्ष्य हासिल किया.श्रीकांत की एजुकेशनल बैकग्राउंड काफी सॉलिड है. उन्होंने इंजीनियरिंग (B.Tech) जेएनटीयू, हैदराबाद से पूरी की. उसके बाद UPSC CSE 2022 में सफलता मिली, जहां उनका रैंक 92 था.वह तेलंगाना कैडर में IAS के तौर पर चयनित हुए. ट्रेनिंग पीरियड में वो मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) गए, जहां से वो अब फील्ड ट्रेनिंग कर रहे हैं.श्रीकांत ग्रामीण डेवलपमेंट और एग्रीकल्चर रिफॉर्म्स में इंटरेस्टेड हैं.वो भी सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनकी सादगी की तारीफ हर जगह हो रही है.
IAS-IPS ने कोर्ट में रचाई शादी
अब ये जोड़ी काफी चर्चा में है.असल में यह जोड़ी उस समय सुर्खियों में आ गई जब ये दोनों चूतुप्पल सब-रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे और शादी का रजिस्ट्रेशन कराया.खास बात यह रही कि दोनों अधिकारियों ने कोई ग्रैंड सेरेमनी नहीं की, न लग्जरी वेन्यू, न एलाबोरेट रिचुअल्स बस एक साधारण रजिस्ट्रेशन.इस मौके पर कुछ सीनियर ऑफिशियल्स और क्लोज वेल-विशर्स ही मौजूद थे जो चुपचाप उनका सपोर्ट करने आए थे.इस शादी की फोटोज वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. कई यूजर्स ने कहा कि IAS-IPS दोनों की जमकर तारीफ की.
सोशल मीडिया पर वाहवाही
इस मैरिज ने इंटरनेट पर जबरदस्त डिस्कशन छेड़ दिया. ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों कमेंट्स आए. यूजर्स ने लिखा-लीडिंग बाय एग्जांपल और जब शादी में करोड़ों खर्च होते हैं, तब ये सादगी मैसेज दे रही है.कई ने कहा कि आजकल शादियां सोशल प्रेशर, डेब्ट और शोकेसिंग का खेल बन गई हैं, लेकिन ये जोड़ा साबित कर रहा है कि कमिटमेंट और वैल्यूज ज्यादा मायने रखती हैं. युवा जोड़े इसे रेफरेंस बना रहे हैं-अगर IAS-IPS कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?.
ये कहानी क्या कहती है?
शेषाद्रीनी और श्रीकांत की ये स्टोरी न सिर्फ रोमांटिक है, बल्कि इंस्पायरिंग भी. दोनों की पढ़ाई-लिखाई से साफ है कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है और शादी जैसे पर्सनल लाइफ में भी सादगी रखना संभव है.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्सेस स्टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें
First Published :
January 26, 2026, 14:16 IST

1 hour ago
