Lady Aghori News: तेलंगाना में इन दिनों एक महिला अघोरी खूब चर्चा में है. इस महिला नागा साधु का वीडियो सोशल मीडिया पर खू ...अधिक पढ़ें
News18 हिंदीLast Updated : November 3, 2024, 18:10 ISTतेलंगाना में इन दिनों एक महिला अघोरी खूब चर्चा में है. इस महिला नागा साधु का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस महिला साधु ने मुत्यालम्मा मंदिर में आत्मदाह करने का ऐलान किया था. महिला अघोरी का यह ऐलान देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. ऐसे में पुलिस भी एक्शन में आ गई और भारी सुरक्षा के बीच उन्हें सिद्दीपेट से गिरफ्तार करके मंचेरियल जिले के नन्नेला मंडल स्थित कुशनपल्ली गांव ले गई.
पुलिस ने इस महिला साधु को पहले उनके घर में ही नजरबंद कर दिया. हालांकि इसके बावजूद महिला अघोरी अपने फैसले पर अटल रहीं और कहा कि वह घर पर ही आत्मदाह कर लेंगी. महिला साधु की इस बात से तेलंगाना पुलिस की चिंता और बढ़ गई. उसने फिर कल देर रात इस महिला अघोरी को महाराष्ट्र बॉर्डर पर छोड़ दिया.
महिला अघोरी को लेकर सनसनीखेज खुलासे
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इस महिला अघोरी को लेकर सनसनीखेज बातें सामने आ रही हैं. यह अघोरी कौन हैं? उनके माता-पिता कौन हैं? इस बीच कई यूट्यूबर्स मंचेरियल जिले का कुशनपल्ली स्थित इस अघोरी के पैतृक स्थान पर पहुंच गए. वहां जाकर पता चला कि यह अघोरी कोई महिला नहीं. ग्रामीणों और परिवार वालों ने बताया कि वह किन्नर बन गया है. इस अघोरी का असली नाम श्रीनिवास है.
पता चला कि श्रीनिवास ने छठी क्लास में पढ़ते समय कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था. करीब 15 साल बाद वह अघोरी बनकर अपने गांव पहुंचा और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. हालांकि, श्रीनिवास के माता-पिता का कहना है कि अघोरी बनने के बाद उन्होंने कभी अपने बेटे से बात नहीं की. इस बीच कई नेटिजन्स और यूट्यूब चैनलों ने श्रीनिवास की आलोचना की है. उनका आरोप है कि वह पैसों के लिए अघोरी बनकर लोगों को धोखा दे रहा है. उधर पुलिस ने भी साफ किया कि वह अघोरी कोई महिला नहीं, बल्कि किन्नर है.
Tags: Telangana News, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 3, 2024, 18:10 IST