Worli Chunav Result 2024 LIVE: किसके सिर सजेगा जीत का ताज,दो दिग्‍गज मैदान में

4 hours ago

Worli Chunav Result 2024 LIVE: वर्ली विधानसभा सीट, महाराष्ट्र के मुंबई जिले में आती है. यह मुंबई के शहर के 10 विधानसभाओं में से एक है. यह सीट पिछले विधानसभा चुनाव से हाईप्रोफाइल हो गई है. वर्ष 2019 में इस सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्‍य ठाकरे ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया था. वर्तमान में वह यहां से विधायक हैं और इस चुनाव में एक बार फ‍िर महाविकास आघाड़ी (MVA)की ओर से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)से चुनाव मैदान में हैं. इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्‍प है. आदित्‍य ठाकरे का सामना करने के लिए महायुति गठबंधन से मिलिंद देवड़ा को कैंडिडेट बनाया गया है. वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना (शिंदे गुट)के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में वह राज्‍यसभा सदस्‍य भी हैं.

चाचा का कैंडिडेट भी ठोंक रहा ताल
इस बार वर्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. इसका कारण यह है उद्धव के चचेरे भाई और आदित्‍य ठाकरे के चाचा राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी यहां से चुनाव लड़ रही है. यहां से मनसे ने संदीप देशपांडे को प्रत्‍याशी बनाया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दावा करती है कि वर्ली में उसके 25 हजार वोटर हैं. पिछली बार मनसे ने आदित्‍य ठाकरे के सामने कोई कैंडिडेट नहीं उतारा था. इस बार मनसे के उम्‍मीदवार उतारने से मुकबला काफी पेंचीदा नजर आ रहा है.

कितने वोटों से जीते थे आदित्‍य
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में वर्ली विधानसभा सीट पर कुल 69.14 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस चुनाव में शिवसेना में विभाजन नहीं हुआ था. तब आदित्य ठाकरे ने राष्‍ट्रवादी कंग्रेस पार्टी(NCP) के सुरेश माने को 67427 वोटों से हराया था. शिवसेना के आदित्य उद्धव ठाकरे को कुल 89,248 वोट मिले थे और एनसीपी के सुरेश माने को 21,821 वोट मिले. वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रत्‍याशी गौतम अन्‍ना गायकवाड़ को 6,572 वोट मिले थे.

Tags: Aditya thackeray, Maharashtra big news, Maharashtra Elections, Uddhav thackeray

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 06:42 IST

Read Full Article at Source