महिला का वीडियो सोशल में हुआ इतना वायरल, घर पहुंचा रेलवे, महिला ने हाथ जोड़े

1 hour ago

Last Updated:November 27, 2025, 14:38 IST

woman cooked Maggi in kettle atb train- मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्‍वप्निल नील के अनुसार पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ की एक महिला अपने परिवार के साथ ट्रेन में बैठी है और इलेक्ट्रिक केतली में मैगी उबालकर खा रही है. उसने इसका वीडियो बनाया और पोस्ट किया. इस महिला के खिलाफ रेलवे ने 154 धारा के तहत (अनजाने में जान जोखिम में डालना) महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

महिला का वीडियो सोशल में हुआ इतना वायरल, घर पहुंचा रेलवे, महिला ने हाथ जोड़ेचलती ट्रेन में महिला ने किया था ऐसा काम.

नई दिल्‍ली. हरिद्वार से पुणे जा रही ट्रेन में केतली से मैगी बनाते हुए एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शायद आपने भी देखा होगा. इसके देखने के बाद आपके मन भी सवाल उठ रहा होगा कि महिला पर कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई, इस तरह के प्रतिबंधित काम से हजारों लोगों की जान पर बन सकती थी. मध्‍य रेलवे ने मुंबई के थाणे में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्‍वप्निल नील के अनुसार पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ की एक महिला अपने परिवार के साथ ट्रेन में बैठी है और इलेक्ट्रिक केतली में मैगी उबालकर खा रही है. उसने इसका वीडियो बनाया और पोस्ट किया. इसे अभी तक लाखों लोग देख चुके थे और लोग तरह-तरह की रिएक्‍शन दे रहे हैं.मध्य रेलवे के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया.

नियमों के अनुसार ये प्रतिबंधित

रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन में इलेक्ट्रिक केतली, हीटर, इंडक्शन या कोई भी कुकिंग उपकरण इस्तेमाल करना पूरी तरह प्रतिबंधित है. इससे आग लगने का खतरा रहता है और पूरी ट्रेन में हजारों यात्रियों की जान को जोखिम हो सकता है. मध्य रेलवे के वाणिज्य और सुरक्षा विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लिया. महिला की पहचान करके बुधवार को रेलवे के दो अधिकारी पिंपरी-चिंचवड़ स्थित उनके घर पहुंचे.

महिला ने लिखित में मांगी माफी

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्‍वप्निल नील के ने बताया कि महिला और उनके परिवार ने लिखित में माफी मांगी और वादा किया कि आगे कभी ऐसा नहीं करेंगे. साथ ही रेलवे ने 154 धारा के तहत (अनजाने में जान जोखिम में डालना) महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला थाणे में दर्ज कराया गया और फिर पुणे में ट्रांसफर कराया गया है. महिला ने माफी मांगते हुए कहा कि मैंने सोचा था मजाक में वीडियो बना रही हू, मुझे नहीं पता था इतना बड़ा खतरा है. सबको सॉरी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

November 27, 2025, 14:38 IST

homenation

महिला का वीडियो सोशल में हुआ इतना वायरल, घर पहुंचा रेलवे, महिला ने हाथ जोड़े

Read Full Article at Source