Last Updated:December 29, 2025, 11:29 IST
Aravali Hills Mining: अरावली की पहाड़ियों को बचाने के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बहस जारी है. प्रदेश के वन विभाग और कांग्रेस समेत कई पक्ष सक्रिय हैं. 210 हेक्टेयर में खनन स्वीकृत है. यहां पर सरकार हर साल खनन से 250 करोड़ की आय भी हासिल कर रही थी.
राजस्थान से लेकर हरियाणा तक फैली अरावली का महेंद्रगढ़ जिले की यहां काफी बड़ा हिस्सा मौजूद है. अरावली. अरावली की पहाड़ियों को बचाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी बहस छिड़ी हुई है. केंद्रीय कैबिनेट पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी अरावली को लेकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. वहीं, राजस्थान से लेकर हरियाणा तक फैली अरावली का महेंद्रगढ़ जिले की यहां काफी बड़ा हिस्सा मौजूद है. यहां पर अरावली में तकरीबन 17 हजार 700 हैक्टेयर शामिल है. हालांकि, महेंद्रगढ़ जिले में 210 हेक्टेयर में खनन किया जा रहा है, जिसे सरकार की मंजूरी दी गई है.
वन विभाग महेंद्रगढ़ के अधिकारी विजेंदर ने बताया कि तकरीबन 17700 हेक्टेयर अरावली क्षेत्र है और इसमें 11600 हेक्टेयर में अरावली परियोजना के तहत पौधारोपण हुआ था और इस भूमि पर वन विभाग की सभी धाराएं लागू है. इस इलाके में पौधारोपण के अलावा अन्य गतिविधियां नहीं की जा सकती. अरावली क्षेत्र में अवैध खनन के सवाल पर वह कहते हैं कि कहीं भी अरावली क्षेत्र में खनन नहीं हो रहा है और अगर कहीं से सूचना मिलती है तो खनन विभाग और पुलिस विभाग की मदद से अंकुश लगाया जाता है. यहां पर अरावली क्षेत्र में खनन की परमिशन नहीं दी गई है.
जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में अभी 8 खनन लीज सुचारू रूप से चल रही है, जिसेमें तकरीबन 210 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन किया जाता है. इससे सरकार को प्रतिवर्ष तकरीबन 250 करोड रुपये का राजस्व मिलता है.लीज से अधिक गहराई पर खनन के सवाल पर वह कहते हैं कि अभी उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है. कंपनियां सरकार के नियमानुसार अपने क्षेत्र में ही खनन कर रही हैं. उन पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है.
कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन की तैयारी
उधर, प्रदेश में विपक्षी दल भी इस मद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में हैं. महेंद्रगढ़ जिले की यूथ कांग्रेस भी अब इस मुद्दे पर जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने की तैयारी में हैं. इस मामले पर नांगल चौधरी से कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी के पुत्र संदीप चौधरी ने कहा कि वह पूरी यूथ कांग्रेस और महेंद्रगढ़ जिले की जनता के साथ अरावली को बचाने के लिए डीसी को ज्ञापन देंगे. अरावली को बचाने के लिए वह हर लड़ाई लड़ने को तैयार है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Mahendragarh,Haryana
First Published :
December 29, 2025, 11:00 IST

1 hour ago
