मां और नानी ने 14 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद...

51 minutes ago

Last Updated:December 08, 2025, 16:10 IST

Bengaluru News: बेंगलुरु से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मां, नानी और 14 साल के बच्चे के शव मिले है. मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों ने जहर खाकर अपनी जान ले ली. पुलिस की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्रम साफ होगा..

मां और नानी ने 14 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद...एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले

Bengaluru News: बेंगलुरु के एसजी पाल्या इलाके से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. सोमवार सुबह इस हादसे ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है. यहां एक किराए के घर में 14 साल का मासूम मोनिष, उसकी मां सुधा (38) और नानी मुद्धम्मा (68) तीनों के शव मिले. पुलिस के मुताबिक, बच्चे को जहर देने के बाद मां और नानी ने भी जहर खाकर अपनी जान ले ली.

घटना के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था. पड़ोसियों ने जब दरवाजा खटखटाया और अंदर झांका तो तीनों बेहोश पड़े थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची DCP सारा फातिमा, एसओसीओ टीम और FSL विशेषज्ञों ने जांच शुरू की. घर के अंदर से जहर की खाली बोतल बरामद हुई. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया है.

आर्थिक तंगी ने तोड़ा हौसला

पुलिस और पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, मुद्धम्मा और उनकी बेटी सुधा दोनों घरों में काम करके किसी तरह गुजारा कर रही थीं. कुछ साल पहले सुधा ने अपने पति को छोड़ दिया था और मां के साथ रहने लगी थीं. दोनों मिलकर ही मोनिष की स्कूल फीस, घर का किराया और रोजमर्रा के खर्चे चलाती थीं. पहले उन्होंने बिरयानी का छोटा-सा कारोबार शुरू किया, फिर चिप्स बेचने की कोशिश की, लेकिन दोनों धंधों में भारी नुकसान हुआ.

इसके बाद दूध का व्यापार शुरू किया, मगर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता चला गया. कर्ज लेने के बाद से पिछले महीनों में उधार देने वाले बार-बार घर पहुंचकर अपना पैसा मांग रहे थे. इससे दोनों महिलाएं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी थीं. पड़ोसियों ने बताया कि यह बहुत शांत परिवार था और वह लोग किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे.

तीनों ने लगभग एक ही समय पर जहर खाया

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों ने लगभग एक ही समय पर जहर खाया. हालांकि जांच अधिकारियों का मानना है कि मां और नानी ने पहले मोनिष को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया. बच्चे के शरीर में जहर की मात्रा और मौत का सटीक क्रम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. दक्षिण-पूर्व DCP सारा फातिमा ने मीडिया से कहा कि यह साफ है कि तीनों ने जहर खाया है.

उन्होंने कहा कि पोस्मॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत का क्रम और सटीक कारण पता चल जाएगा. हम आर्थिक दबाव, मानसिक तनाव सहित हर कोण से जांच कर रहे हैं. अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस गहन जांच में जुटी है. इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के सामने आने वाली मानसिक पीड़ा को उजागर कर दिया है.

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

December 08, 2025, 16:10 IST

homenation

मां और नानी ने 14 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद...

Read Full Article at Source