Last Updated:September 28, 2025, 09:55 IST
ITBP Women Mountaineering Expedition to Mount Nun: भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की14 हिमवीरांगनाओं ने लद्दाख के 7,135 मीटर ऊंचे माउंट नून को फतह कर नया इतिहास रच दिया है. गृह सचिव गोविंद मोहन ने इन साहसी हिमवीरांगनाओं को फ्लैग-इन सेरेमनी के दौरान सम्मानित किया है. वहीं आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने उनकी हिम्मत और जज़्बे की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ आईपीबीपी की पर्वतारोहण की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि नारी सशक्तीकरण का भी शानदार उदाहरण है. इस ऑल-वुमन टीम ने दिखा दिया कि साहस और संकल्प के आगे कोई चोटी ऊंची नहीं है.

माउंट नून पर रचा इतिहास: 14 हिमवीरांगनाओं ने 7,135 मीटर ऊंचे माउंट नून को फतह कर नया कीर्तिमान बनाया. असिस्टेंट कमांडेंट भनीता की अगुआई में आईटीबीपी की इस ऑल-वुमन टीम ने साहस और संकल्प से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है.

पहली ऑल-वुमन विजय: ITBP की पहली ऑल-वुमन टीम ने 7 हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई छूकर इतिहास रचा है. माउंट नून की चढ़ाई में इन हिमवीरांगनाओं ने चुनौतियों को पीछे छोड़ा. ये उपलब्धि पर्वतारोहण में नया बेंचमार्क सेट करती है और नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देती है.

पर्वतारोहण में नया अध्याय: माउंट नून की फतह आईटीबीपी की पर्वतारोहण परंपरा में सुनहरा अध्याय है. 14 हिमवीरांगनाओं ने लद्दाख की बर्फीली चोटी पर तिरंगा लहराया. ये उपलब्धि सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि साहस, समर्पण और नारी शक्ति का प्रतीक बन गई है.

गृह सचिव का किया सम्मानित: गृह सचिव गोविंद मोहन ने फ्लैग-इन समारोह में हिमवीरांगनाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने इन साहसी महिलाओं के जज़्बे को सलाम किया. ये पल आईटीबीपी के गौरव और नारी शक्ति के उत्सव का शानदार प्रतीक बन गया.

डीजी ने की तारीफ: महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने समारोह में हिमवीरांगनाओं के साहस और दृढ़ संकल्प की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि माउंट नून की जीत आईटीबीपी की पर्वतारोहण विरासत को और मज़बूत करती है. ये उपलब्धि बल की शान और प्रेरणा का स्रोत है.

जश्न का माहौल: ITBP मुख्यालय में फ्लैग-इन समारोह में हिमवीरांगनाओं का जोरदार स्वागत हुआ. गृह सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जज़्बे का जश्न मना गया.

नारी शक्ति की उड़ान: माउंट नून की फतह हिमवीरांगनाओं की नारी शक्ति का प्रतीक है. इन 14 महिलाओं ने बर्फीली चोटी पर तिरंगा लहराकर साबित किया कि साहस का कोई जेंडर नहीं. ये जीत नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है.

प्रेरणा का स्रोत: आईटीबीपी की ऑल-वुमन टीम की माउंट नून सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. इन हिमवीरांगनाओं ने दिखाया कि मेहनत और हिम्मत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं. ये कहानी युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

साहस और सशक्तीकरण: माउंट नून की जीत साहस, संकल्प और नारी सशक्तीकरण का प्रतीक है. ITBP की हिमवीरांगनाओं ने इस अभियान से न सिर्फ चोटी फतह की, बल्कि समाज में महिलाओं की ताकत को भी नई ऊँचाई दी. ये उपलब्धि गर्व का पल है.

10. अगला लक्ष्य एवरेस्ट: माउंट नून के बाद ITBP की हिमवीरांगनाएं अब 8,848 मीटर ऊंचे एवरेस्ट को फतह करने की तैयारी में हैं. ये ऑल-वुमन टीम अगले साल दुनिया की सबसे ऊँची चोटी पर तिरंगा लहराएगी. इनका जज़्बा और हौसला बेमिसाल है!
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।