Last Updated:December 23, 2025, 19:38 IST
माघ मेला 2026 के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने दिशावार ट्रेन योजना बनाई है, जिससे श्रद्धालु नजदीकी स्टेशन से ट्रेन ले सकेंगे और प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ कम होगी. भारतीय रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. आप अगर प्लान कर रहे हैं, अभी से जान सकते हैं किस ओर से ट्रेन मिलेगी?
सुविधाजनक सफर के लिए रेलवे ने की ये कवायद.प्रयागराज. माघ मेला 2026 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा आसान बनाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने खास व्यवस्था की है. विभिन्न शहरों को जाने वाली ट्रेनें दिशावार चलेंगी. इसका मतलब है कि हर दिशा जाने वाले श्रद्धालु अपने नजदीकी स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ सकेंगे, जिससे प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ कम होगी. भारतीय रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. आप अगर प्लान कर रहे हैं, अभी से जान सकते हैं किस ओर से ट्रेन मिलेगी?
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार इस योजना के तहत अलग-अलग स्टेशनों से अलग-अलग दिशाओं की ट्रेनें चलाई जाएंगी. यात्रियों को उधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है.
जानें किस ओर से चलेंगी ट्रेन
. प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), सतना और झांसी जाने वाली ट्रेनें चलेंगी.
. नैनी जंक्शन से सतना और झांसी दिशा की ट्रेनें मिलेंगी.
. प्रयागराज छिवकी से डीडीयू, सतना और झांसी की ओर ट्रेनें रवाना होंगी.
.प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों से अयोध्या, जौनपुर और लखनऊ जाने वालों के लिए सुविधा होगी.
.झूंसी और प्रयागराज रामबाग से वाराणसी, गोरखपुर और मऊ दिशा की ट्रेनें चलेंगी.
मुख्य स्नान वाली तिथियों की क्या है व्यवस्था
इससे श्रद्धालुओं को जहां जाना है, वहां जाने वाली ट्रेन नजदीकी स्टेशन से ही मिल जाएगी. कोई भी स्टेशन पर जरूरत से ज्यादा भीड़ नहीं जमा होगी. मुख्य स्नान तिथियों पर खास इंतजाम है. प्रयागराज संगम स्टेशन स्नान वाले दिन से एक दिन पहले से दो दिन बाद तक पूरी तरह बंद रहेगा. इससे यात्रियों को स्नान क्षेत्र में आसानी होगी और रेलवे भीड़ को नियंत्रित कर सकेगा.
क्यों करनी पड़ी व्यवस्था
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था माघ मेला के दौरान रेल यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाएगी. श्रद्धालु बिना परेशानी के अपने घर लौट सकेंगे. पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध के लोग आसानी से प्रयागराज आ-जा सकेंगे.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
December 23, 2025, 19:38 IST

2 hours ago
