माफिया होंगे पस्त और बिहार में भी चलेगा यूपी जैसा बुलडोजर- योगी आदित्यनाथ

2 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 15:43 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एनडीए की ओर से प्रचार की कमान संभाल रहे स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गया में विपक्ष पर तीखा हमला बोला.

माफिया होंगे पस्त और  बिहार में भी चलेगा यूपी जैसा बुलडोजर- योगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथ ने गया में एनडीए सरकार और अपराधियों पर बुलडोजर का संकल्प

गया. बेला गांव में एनडीए समर्थित हम पार्टी के प्रत्याशी रोहित कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने भारी भीड़ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार को अब विकास की राजनीति चाहिए, न कि अपराध और परिवारवाद की वापसी. योगी ने मंच से स्पष्ट संदेश दिया कि “बिहार में एनडीए सरकार आएगी तो अपराधियों की हड्डी पसली पस्त होगी और युवाओं के हाथों में रोजगार आएगा.” उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को सत्ता में न आने दें जो बिहार को फिर पुराने अंधेरे दौर में ले जाना चाहते हैं. उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “2005 का जंगलराज वापस नहीं आना चाहिए,” और वादा किया कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो यूपी की तरह यहां भी अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा.

गया में योगी आदित्यनाथ की गर्जना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए की सरकार की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने 2005 के जंगल राज को वापस न आने देने की अपील की. उन्होंने अपराधियों पर बुलडोजर चलाने का वादा किया और बिहार में विकास की बात की.एनडीए समर्थित हम पार्टी के अतरी विधानसभा के उम्मीदवार रोहित कुमार के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेला गांव के हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान भारी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यहां के प्रत्याशी रोहित कुमार को जीत दिलाने की अपील की और लालू यादव और कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला.

अपराधियों पर बुलडोजर का वादा

योगी आदित्यनाथ ने बिहार में एनडीए सरकार की जरूरत पर जोर दिया. 2005 के जंगल राज को वापस न लाने की अपील की और अपराधियों पर बुलडोजर चलाने का वादा किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार आएगी तो उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी बुलडोजर अपराधियों पर चलेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में बुलडोजर चला कर माफियाओं को ऐसा पस्त किया है कि उसकी हड्डी पसली बुलडोजर से पस्त कर दी है और हमने नौजवानों को रोजगार देकर मस्त किया है.

बिहार के विकास के मुद्दे पर मुखर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई माफिया अपराधी जीत जाएगा तो वह अपने परिवार के बारे में सोचेगा लेकिन एनडीए की सरकार बनती है तो वह बिहार के बारे में सोचेगा, विकास के बारे में सोचेगा. एनडीए सरकार ही माफिया अपराधियों को पस्त कर सकती है. सत्ता में आने के बाद बड़े-बड़े वादे करने वाले लोग सब भूल जाएंगे और फिर बिहार के अंदर वही जंगल राज लाएंगे जो 2005 के पहले था. इसलिए इनको मौका नहीं देना है.

‘बुलडोजर बाबा’ का बिहार संदेश

योगी आदित्यनाथ की गया सभा ने बिहार के सियासी माहौल में नई गर्मी ला दी है. एक ओर जहां एनडीए विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जनता से समर्थन मांग रहा है, वहीं महागठबंधन ने बेरोजगारी और महंगाई को बड़ा मुद्दा बना रखा है. अब देखना यह होगा कि बिहार की जनता ‘बुलडोजर वाली सरकार’ के नारे पर भरोसा जताती है या बदलाव की नई पटकथा लिखती है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 09, 2025, 15:43 IST

homebihar

माफिया होंगे पस्त और बिहार में भी चलेगा यूपी जैसा बुलडोजर- योगी आदित्यनाथ

Read Full Article at Source