मामा-भांजे को एक ही महिला से हुआ प्यार, चाहत के चक्कर में दोनों बन बैठे दुश्मन

2 hours ago

Last Updated:December 30, 2025, 15:59 IST

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सगे मामा ने अपने 23 वर्षीय भांजे अभिषेक की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी मामा संतोष ने न केवल भांजे के शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी वारदात अवैध संबंधों, ब्लैकमेलिंग और साइबर फ्रॉड के पैसों के विवाद का नतीजा थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, खून से सने कपड़े और ऑटो बरामद कर लिए हैं.

मामा-भांजे को एक ही महिला से हुआ प्यार, चाहत के चक्कर में दोनों बन बैठे दुश्मन

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने बहन-भाई और मामा-भांजे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. अवैध रिश्तों की वजह से 23 साल के एक लड़के की मामा ने ही जान ले ली. वजह बनी एक महिला, जिसने एक मां को उसके बेटे से छीन लिया. बिहार पुलिस ने 7 दिन पहले हुए एक मर्डर से पर्दा उठा दिया है. यह कहानी एक सगे मामा और भांजे की है, जिसमें भांजे की जान चली जाती है. मामा ने अपने भांजे को शरीर के कई टुकड़े करवाकर अलग-अलग ठिकानों पर फिंकवा दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी मामा खुद थाने पहुंचकर भांजे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाता है. लेकिन पुलिस की नजरों से मामा की करतूत छुप नहीं सकी. जानिए इस हत्यकांड का पर्दाफाश कैसे उठा और कातिल मामा कैसे कानून के शिकंजे में आया?

भागलपुर पुलिस ने भांजे की हत्या के आरोपी मास्टरमाइंड मामा संतोष कुमार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कहानी की शुरुआत 23 दिसंबर 2025 से हुई, जब 23 वर्षीय अभिषेक कुमार अचानक लापता हो गया. 24 दिसंबर को उसके सगे मामा संतोष कुमार ने नाथनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. संतोष ने पुलिस को बताया कि अभिषेक 23 दिसंबर की शाम बाजार गया था और वापस नहीं लौटा. उसने यह भी दावा किया कि अगली सुबह अभिषेक ने फोन पर बताया था कि वह जमालपुर में है और दोपहर तक घर आ जाएगा, लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया. संतोष ने अगले दो दिनों तक एक रोने-पीटने का अभिनय किया और मीडिया में भी इंटरव्यू दिए, ताकि किसी को उस पर शक न हो.

बिहार में रिश्तों के बीच खौफनाक मंजर

लेकिन एक दिन बोरे में मिली बिना सिर-पैर की लाश से पुलिस हैरान हो गई. पुलिस ने जब तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर जांच शुरू की, तो संदेह की सुई अभिषेक के दोस्तों राधे कुमार और रितिक उर्फ रितेश पर टिकी. शुक्रवार रात को पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद जो सच सामने आया उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने राघवपुर-शाहपुर पुलिया के पास से एक प्लास्टिक का बोरा बरामद किया. बोरे के अंदर अभिषेक का धड़ मिला, जो मिट्टी और बालू से भरा हुआ था. उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे, लेकिन उसका सिर और दोनों पैर गायब थे.

अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग का खूनी खेल

भागलपुर के सिटी एसपी शुभंक मिश्रा के अनुसार, इस वीभत्स हत्याकांड का मास्टरमाइंड सगा मामा संतोष कुमार ही निकला. जांच में पता चला कि संतोष का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी अभिषेक को मिल गई थी. अभिषेक इस बात को लेकर अपने मामा को ब्लैकमेल कर रहा था और उसकी पत्नी को सब कुछ बताने की धमकी दे रहा था. इसके अलावा, दोनों मिलकर साइबर फ्रॉड का काला धंधा भी चलाते थे, जिसमें पैसों के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. सूत्रों का यह भी कहना है कि दोनों एक ही महिला के संपर्क में थे, जिससे उनके बीच तनाव और बढ़ गया था.

2 लाख की सुपारी और मर्डर का तरीका

संतोष ने अभिषेक को रास्ते से हटाने के लिए उसके दोस्तों राधे, रितिक और आयुष प्रताप को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी. उसने हथियार और अन्य सामान खरीदने के लिए 10,000 रुपये एडवांस भी दिए थे. 23 दिसंबर की रात आरोपियों ने अभिषेक को घूमने के बहाने एक सीएनजी ऑटो में बैठाया. रास्ते में उन्होंने उसकी जांघ में गोली मार दी. उसे रात भर बंधक बनाकर रखा गया और अगली सुबह एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. साक्ष्य मिटाने के लिए उन्होंने ‘हेक्सॉ ब्लेड’ से शरीर के टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. हत्या के दौरान ही अभिषेक से जबरन घर पर फोन करवाया गया ताकि परिवार को लगे कि वह सुरक्षित है.

पुलिस ने इस मामले में संतोष कुमार, राधे, रितिक और आयुष को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक देसी कट्टा, पीड़ित का ब्रेसलेट, हेडफोन, खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल किए गए दो ऑटो बरामद हुए हैं. फोरेंसिक टीम ने ऑटो के अंदर से खून के नमूने भी लिए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता संतोष पहले भी दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और तिहाड़ जेल में वक्त काट चुका है. पुलिस अब शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar

First Published :

December 30, 2025, 15:59 IST

homebihar

मामा-भांजे को एक ही महिला से हुआ प्यार, चाहत के चक्कर में दोनों बन बैठे दुश्मन

Read Full Article at Source