अंबाला. हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है. सीएम नायब सैनी के अलावा, कैबिनेट मंत्री ने भी शपथ ली. अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज (Anil Vij) को एक बार फिर से मंत्री बनाया गया है. अपने अंदाज के लिए चर्चित अनिल विज मंत्री बनने के एकदम बाद एक्शन में दिखे. लोगों में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अंबाला कैंट पहुंचे और यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि, बाद में अफसरों के साथ मीटिंग में अनिल विज पुराने रूप में दिखे और गुस्सा हो गए.
दरअसल, अनिल विज ने अफसरों के साथ मीटिंग बुलाई थी, लेकिन मीटिंग में एडीसी और एसडीएम के अलावा इक्का-दुक्का अधिकारी ही पहुंचे थे और इस पर विज को गुस्सा आ गया. विज एक्शन में दिखे और अधिकारियों से जवाब मांगा तो अधिकारी इधर-उधर बगलें झांकने लगे.
इस दौरान विज ने अधिकारियों से साफ कहा, ‘’लीव द रूम…हम बाद में देख लेंगे.’’ अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा और पूछा जाएगा कि वे बैठक में क्यों नहीं आए. अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी. विज ने कहा वो चाहते थे कि अधिकारी मौजूद रहे, ताकि काम पर बात हो सके. शासन और प्रशासन को मिलकर ही विकास का पहिया चलाना होता है. बता दें कि मीटिंग एडीसी अपराजिता और एसडीएम सितेंदर सिवाच के अलावा और कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा था.
विज ने कहा कि 2 बजे सभी को मैसेज भेज दिया गया था, लेकिन 6 बजे तक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंच सके. विज ने बाद में मीटिंग कैंसल कर दी. उन्होंने कहा कि मैं पता करूंगा कि अधिकारी क्यों नहीं आए, जबकि सभी अधिकारियों को आना चाहिए था.
बाद में मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई है. उन्होंने इसे देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. साथ ही कहा कि आजादी के बाद से आज तक जो भी सरकारें बनी है वो एक दूसरे नकारात्मक कामों को उजागर करके ही बनीं और पहली बार कोई सरकार काम के आधार पर बनी है. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि आगे भी हमने काम करना है. इस दौरान विज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हम चुनाव के दौरान जनता की नब्ज को पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि वो क्या डॉक्टर है, जो जनता की नब्ज न पहचान सके. उसे तो अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए. उधर, अनिल विज ने विकास के पहिए को और तेजी से चलाने की बात कही.
Tags: Ambala election, Ambala news, Ambala news today, Anil Vij, Government of Haryana, Haryana News Today, Home Minister Anil Vij, Nayab Singh Saini
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 06:27 IST