नई दिल्ली (BPSC 70th CCE 2024). बिहार लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने नोटिफिकेशन जारी कर बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा डेट की जानकारी दी है. बता दें कि बीपीएससी परीक्षा तिथि फिलहाल संभावित है और इसमें बदलाव भी किया जा सकता है. बीपीएससी में सरकारी भर्ती से जुड़ी डिटेल्स bpsc.bih.nic.in पर चेक करते रहें.
बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने सरकारी भर्ती के लिए सीटों की संख्या और आवेदन की तिथि में भी विस्तार किया है. अब 24 के बजाय 27 विभागों में लेवल 9 और 7 के 2027 पदों के लिए 4 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को संभावित है. किन्हीं खास परिस्थितियों में बीपीएससी परीक्षा डेट को बदला जा सकता है. इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.
नवंबर तक करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर लिंक एक्टिव है. आवेदन या ओटीआर में 19 अक्टूबर से चार नवंबर तक किसी भी तरह का संशोधन किया जा सकता है. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को संभावित है. बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के जरिए अब लेवल नौ के 748 व सात के 1279 पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर नहीं.. भारत में इनकी सैलरी भी होती है 1 करोड़ से ज्यादा
इन पदों पर मिलेगी बिहार में सरकारी नौकरी
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर लेवल 9 की श्रेणी में एसडीएम के 200, पुलिस अधीक्षक के 136, जिला समादेष्टा के 12, काराधीक्षक के 3, राज्य कर सहायक आयुक्त के 168, अवर निबंधक सह संयुक्त अवर निबंधक के 11, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के 12, बिहार शिक्षा सेवा के 50, समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के 12, बाल संरक्षण सेवा के 9 व दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के 9 पदों पर नियुक्ति होगी.
बिहार लोक सेवा आयोग की मानें तो सरकारी नौकरी के इन रिक्त पदों के लिए 8 लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- आपको भी मिल सकती है दुबई में नौकरी, गांठ बांध लें 5 बातें, बन जाएंगे करोड़पति
Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 08:01 IST