जैसलमेर. जैसलमेर जिले के रामदेवरा रेलवे स्टेशन के पास दो ऊंट रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे दोनों ऊंटों की दर्दनाक मौत हो गई. एक ऊंट ट्रेन के इंजन में बुरी तरह से फंस गया. उसे निकालने में रेलकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान ट्रेन 40 मिनट तक रेल बीच रास्ते में ही खड़ी रही. यह ट्रेन जैसलेर से जोधपुर की तरफ जा रही थी. ये ऊंट किसके थे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
रेलवे के अनुसार हादसा गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे हुआ. रानीखेत एक्सप्रेस रात करीब 8.40 बजे जोधपुर से रामदेवरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी. रामदेवरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे दो ऊंट रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इससे तेज आवाज आई और ट्रेन रुक गई. इससे यात्री भी घबरा गए. ट्रेन से टकराने के कारण दोनों ऊंटों की मौके पर ही मौत हो गई.
रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन रवाना हो पाई
इनमें से एक ऊंट तो बुरी तरह से ट्रेन के इंजन में फंस गया. ट्रेन स्टाफ ने उतरकर हालात देखे तो वह हैरान रह गया. बाद में रेलवे प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई. रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर इंजन में फंसे ऊंट को जैसे-तैसे करके बाहर निकाला. इस पूरी कवायद में करीब 40 मिनट का समय लग गया. रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन वहां से रामदेवरा के लिए रवाना हुई.
जोधपुर इलाके में पहले भी ट्रेन से टकरा चुके हैं ऊंट
राजस्थान में ट्रेन से ऊंट टकरा जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जोधपुर रेल खंड में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. ऊंट को इंजन से निकालने के दौरान वहां यात्रियों की भीड़ लग गई. रेलवे के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. ट्रेन लेट होने से यात्रियों को खासा परेशानी हुई थी.
Tags: Jaisalmer news, Latest railway news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 09:54 IST