बिश्नोई Vs बवाना-भाऊ: कब हुई 'गुरुजी' की एंट्री? गैंगस्‍टर्स में मच गई खलबली

2 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

लॉरेंस बिश्नोई Vs बवाना-भाऊ: कौन सा था साल जब गैंगस्‍टर्स में मची खलबली, क्‍योंकि दिल्‍ली में आ गए थे 'गुरुजी'

हाइलाइट्स

दिल्‍ली गैंगस्‍टर अब आपस में एक दूसरे से गठजोड़ कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के आने के बाद अचानक समीकरण बदल गए हैं. कोई भी गैंग अब अकेले रहते हुए काम नहीं करना चाहता है.

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का नाम सामने आया. देश में केवल लारेंस बिश्‍नोई ही नहीं, उसके जैसे और भी खूंखार गैंग हैं जो कांट्रैक्‍ट किलिंग, लूटपाट और एक्‍सटॉर्शन जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नीरज बवाना के गैंग से लेकर पिछले कुछ वक्‍त में ट्रेंड में आया भाऊ गैंग भी शामिल है. केवल सलमान खान जैसे बड़े फिल्‍म अभिनेता ही नहीं, आए दिन दिल्‍ली-एनसीआर सहित हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के बिजनेसमैन से भी यह गैंग उगाही करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. गुरुजी यानी लॉरेंस बिश्‍नोई के मार्केट में आने के बाद गैंगस्‍टर्स में ऐसी खलबली मच गई कि सभी ने अपने काम करने का तरीका बदल लिया.

कौन सा गैंग किसके साथ?
खुफिया इनपुट के मुताबिक गोगी, हाशिम बाबा, दीपक बॉक्सर, नंदू और तेवतिया गैंग के सरगना अब बिश्नोई के साथ मिल गए हैं. वे अक्सर अपने नाम के साथ बिश्नोई का नाम जोड़कर पीड़ितों को जबरन वसूली की धमकियां देते हैं. दूसरी तरफ छेनू पहलवान सहित टिल्लू ताजपुरिया, मंजीत महल और रोहित चौधरी-रवि गंगवाल ने नीरज बवाना और भाऊ गैंग से गठजोड़ कर लिया है. करीब दो साल पहले तक दिल्ली के गैंगस्‍टर्स आपस में बिखरे हुए थे. एक दर्जन सेज़्यादा ये बड़े गैंगस्टर अलग-अलग इलाकों पर नियंत्रण रखते थे. इनके पीछे यह स्‍पष्‍ट था कि किस इलाके में कौन सा गैंग काम करेगा.

2021 के बाद बदल गए सारे समीकरण
इन गैंगस्‍टर्स का मुख्य काम जबरन वसूली और जमीन हड़पना था. इसके बाद साल 2021 के अंत और 2022 की शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई के तेज़ी से उभरने के साथ ही आपरध की दुनिया में बदलाव आना शुरू हो गया. यहां मौजूद अधिकांश गैंगस्‍टर्स ने इसके बाद या तो बिश्नोई गैंग ज्‍वाइन लिया. अन्‍यथा वो प्रतिद्वंद्वियों नीरज बवाना और हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ गए. सरल शब्दों में कहें तो अब  बिश्नोई और बवाना-भाऊ गिरोह शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में आमने-सामने हैं.

Tags: Crime News, Lawrence Bishnoi

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 13:46 IST

Read Full Article at Source