नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के दिनों में आई कुछ फोटोज से पता चल जाता है कि वह सामने वाले नेता या शख्स के साथ कितने सहज और कितने असहज हैं. इस साल जब देश में जी-20 समिट हुई थी तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत मंडपम में पीएम मोदी स्वागत कर रहे थे, तब उनके आव-भाव से साफ झलक रहा था कि वह जस्टिन के साथ सहज नहीं हैं. इस बात तस्दीक बाद में भारत-कनाडा रिश्ते में आई तल्खी से पता चल गई. गुरुवार को भी पीएम मोदी की एक तस्वीर आई, जो काफी चर्चा में है. हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी सरकार के शपथ ग्रहण के मौके पर एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ पीएम मोदी गर्मजोशी के साथ मिले. लेकिन, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण नाम के नए ‘चिराग’ या ‘हनुमान’ से जिस अंदाज से मिले उसकी चर्चा आगे भी होती रहेगी.
पीएम मोदी की 10 सालों में आप कई तस्वीरें देखें होंगे, लेकिन गुरुवार को हरियाणा से आई एक तस्वीर जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर से बिल्कुल अलग दिल छू लेने वाली है. हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ मीटिंग कर रहे थे. इस मीटिंग में पीएम मोदी ने सहयोगी दलों के सभी नेताओं के साथ आत्मीयता से मिले, लेकिन जिस आत्मीयता से साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण से मिले, उस आत्मीयता से शायद ही किसी और से मिले होंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ आत्मीयता से मुलाकात करते हुए.
फोटो से पीएम मोदी के साथ रिश्ते जानिए
इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ आत्मीयता बताता है कि दोनों एक दूसरे का कितना आदर और सम्मान करते हैं. यह तस्वीर यह भी बता देता है कि बिना लिखे भी सामने वाले का भाव आप समझ और परख सकते हैं. अटल-आडवाणी के दौर में भी पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें आजतक लोगों के जेहन में है. एक ऐसा ही तस्वीर अटल-आडवाणी के दौर में लुधियाना में नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी की आई थी. इस तस्वीर में पीएम मोदी हाथ पकड़ कर नीतीश कुमार को आपनी और खींचते नजर आए थे. तब ये कहा गया था कि नीतीश कुमार सैकुलर छवि को बचाने के चक्कर में पीएम मोदी के साथ सहज नहीं थे.
पवन बनेंगे अब नए ‘चिराग’
लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी की गुरुवार की पवन कल्याण के साथ आई तस्वीरें बहुत कुछ बता रही हैं. हाल के दिनों में जिस तरह से तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद को लेकर पूरे देश में मामला गर्माया था, पवन कल्याण ने हिंदुओं भावनाओं से जुड़े इस विषय को काफी बढ़िया तरीके से हैंडल किया. पवन कल्याण ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित मिलावट को लेकर 11 दिन उपवास पर रहे. इतना ही नहीं उन्होंने प्रायश्चित भी किया और तिरुपति मंदिर जाकर भगवान वेंकटेश्वर से माफी तक मांगा. शायद पीएम मोदी को पवन कल्याण के ये बातें दिल को छू गया.
चिराग पासवान के साथ इस तस्वीर में पीएम मोदी का अलग ही भाव नजर आ रहा है.
आंखों से रिश्ते पहचानते आप भी देंख लें
दूसरी तरफ, एनडीए के सहयोगी और अपने आपको पीएम मोदी का हनुमान कहने वाले एलजेपी (रामविलास पासवान) के नेता और कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान के भी पीएम मोदी के साथ कई फोटो आए. दोनों बड़े प्यार से मिलते हैं. लेकिन, बाद में चिराग पासवान ऐसी हरकतें करते हैं कि एनडीए को कई मौकों पर शर्मसार होना पड़ता है. चाहे वह यूपीएससी विवाद हो या जातीय जनगणना या फिर केंद्र सरकार के मंत्रालय में बाइलेट्रल एंट्री का मुद्दा हो. इससे पता चलता है कि पीएम मोदी का कौन सा तस्वीर दिल के पास है.
बता दें कि इस तस्वीर को देखकर बीजेपी के अंदर और एलजेपी, टीडीपी और जेडीयू जैसे सहयोगी दलों के कुछ नेताओं को जलन होने लगेगा. क्योंकि, जिस आत्मीयता से पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण से मिल रहे हैं, यह कल्याण के प्रति पीएम मोदी का प्यार दर्शाता है. इस तस्वीर को गौर से निहार रहे आंध्र प्रेदश के सीएम चंद्रबाबू नायडु को भी कुछ समय के लिए जलन पैदा कर सकता है. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले वायनाड में आए भीषण त्रासदी के बाद जब पीएम मोदी वहां के अस्पतालों का दौरा किया था तो ऐसी कुछ तस्वीरें काफी चर्चा में आ गया था.
Tags: Chirag Paswan, Pawan Kalyan, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 14:46 IST