अब महाराष्ट्र की बारी... PM मोदी और शिंदे की यह फोटो बता रही रिपोर्ट OK है

3 hours ago

नई दिल्ली. हरियाणा जीत से उत्साहित बीजेपी अब नया टारगेट सेट कर लिया है. इसकी झलक गुरुवार को हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिली. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी एनडीए नेताओं से जिस गर्मजोशी से मिल रहे थे, उससे साफ नजर आ रहा था कि आंध्र प्रदेश में एनडीए की जीत के बाद अब झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए का मामला सेट है. बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी ने एनडीए नेताओं से गर्मजोशी से मीटिंग की और शुक्रवार को झारखंड एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पीएम मोदी के आखों-आखों में बात करने का जो फोटो आया, उससे महाराष्ट्रा में भी सीट शेयरिंग तय हो गया है.

गुरुवार को हरियाणा के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं, जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल थे उनके साथ बैठक हुई. इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस मीटिंग में महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर रणनीति फाइनल कर दी गई.

आगे बढ़े, हाथ थामा… फिर बांह थपथपाई, NDA के नए ‘चिराग’ का PM नरेंद्र मोदी ने यूं किया स्वागत

महाराष्ट्र में बीजेपी का गोल हुआ सेट, अब होगा खेला
इसी मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गरीबों और वंचितों के लिए काम करती रहेगी. इस बैठक में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ बिहार और दिल्ली के चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई. मोदी ने इस मीटिंग में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की विरासत का एनडीए ने सम्मान किया, लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने इसका सम्मान नहीं किया.

मोदी है तो मुमकिन है
इस मीटिंग के बाद पीए मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ भी गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा की मौजूदगी में कुछ देर चर्चा की. कहा ये जा रहा है कि कुछ सीटों पर जो पेंच फंसा था, उसको पीएम मोदी ने हस्तक्षेप कर सुलझा दिया है. यह एकनाथ शिंदे और पीएम मोदी के साथ फोटो से नजर आ रहा है.

महायुति वर्सेज महाअघाड़ी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस बार महायुति का सीधा मुकाबला महाविकास अघाड़ी से होने जा रहा है. पहले की तरह इस बार महाराष्ट्र में त्रिकोणीय मुकाबला होने के दूर-दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहा है. कहा जा रहा है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी लगभग दोनों लगभग 120 से 125 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. कुछ छोटे दलों के लिए भी बीजेपी 2-3 सीट छोड़ सकती है.

कुलमिलाकर पीम मोदी की गुरुवार को एनडीए नेताओं के साथ मीटिंग और शुक्रवार को झारखंड में एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान होने से तय हो गया है कि महाराष्ट्र में भी एक-दो दिनों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आ जाएगा. आपको बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 152 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उस समय बीजेपी ने शिवसेना के लिए 124 सीटें छोड़ी थी. बीजेपी तकरीबन उसी फॉर्मूले पर इस बार भी अपने दो मुख्य सहयोगी दलें एनसीपी अजित पवार और शिवसेना शिंदे गुट के साथ जाएगी. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होने हैं.

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra News, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 16:56 IST

Read Full Article at Source