NTET 2024 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

3 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

NTET 2024 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल

NTET 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई दी गई है.NTET 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई दी गई है.

NTET 2024 Application: शिक्षक पात्रता और सीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया है. इस अपडेट के अनुसार एनटीईटी (नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी गई है. साथ ही उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन के समय बीएड डिग्री अनिवार्य रूप से हो. इसके लिए जो कोई भी आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक exams.nta.ac.in/NTET के जरिए भी एनटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. NTET 2024 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹4,000 का भुगतान करना होगा, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस या ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹3,500 का शुल्क जमा करना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 3,000 का शुल्क देना होगा.

वहीं RSMSSB सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. राजस्थान में सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा केंद्र राज्य के 28 ज़िला मुख्यालयों में कुल 5,886 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इस साल RSMSSB सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 18,63,156 उम्मीदवार पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ें…
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के लिए आए 19.83 लाख आवेदन, टॉप पर है यह जिला, जानें एग्जाम को लेकर क्या है तैयारियां
ICAI सीए फाइनल एडमिट कार्ड icai.org पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

Tags: Entrance exams

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 16:42 IST

Read Full Article at Source