दिल्‍ली में ग्रैप-2 लागू होते ही मेट्रो कर देगी मौज, यात्रियों से की ये अपील

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

व्यवसाय

/

दिल्‍ली में ग्रैप-2 लागू होते ही मेट्रो कर देगी मौज, यात्रियों से की अपील, ज्‍यादा से ज्‍यादा करें सफर

दिल्‍ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और त्‍यौहारी सीजन को लेकर दिल्‍ली मेट्रो ने यात्रियों से ज्‍यादा से ज्‍यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने की अपील की है. ताकि प्रदूषण और सड़क चलने वाली वाहनों की संख्‍या को कम किया जा सके. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने प्रदूषण और फेस्‍टिव सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला किया है. इससे यात्रियों को राहत मिलने वाली है.

दिल्‍ली मेट्रो की ओर से कहा गया कि फेस्‍टिव सीजन में बढ़ते प्रदूषण स्‍तर को कम करने की जरूरत है. इसके लिए लोगों को कम से कम निजी वाहनों का इस्‍तेमाल करना चाहिए और जितना संभव हो सके सार्वजनिक परिवहन का सहारा लेना चाहिए. दिल्‍ली में ग्रेडेड रिस्‍पॉन्‍स एक्‍शन प्‍लान का पहला फेज लागू कर दिया गया है. इसे देखते हुए मेट्रो लगातार ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें 

दिल्‍ली एम्‍स की महिला गार्ड ने अधिकारी पर लगाया सेक्‍सुअल हेरेसमेंट का आरोप, अस्‍पताल ने बिठाई जांच

वहीं जब दिल्‍ली में ग्रैप फेज -2 लागू कर दिया जाएगा तो दिल्‍ली मेट्रो वीकडेज में यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेनों के 40 अत‍िरिक्‍त फेरे बढ़ाएगी. ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को बिना किसी भीड़भाड़ के मेट्रो ट्रेनों में सफर करने का मौका मिले. इसके साथ ही अगर ग्रैप का तीसरा फेज भी लागू होता है तो फिर 20 अतिरिक्‍त फेरे बढ़ाए जाएंगे. इस तरह वीकडेज में कुल 60 फेरे अतिरिक्‍त बढ़ा दिए जाएंगे. इससे न केवल लोगों को प्रदूषण रहित वातावरण में लंबी यात्रा करने का फायदा मिलेगा, दूसरा सड़कों पर निजी वाहनों का दवाब भी घटेगा.

दिल्‍ली मेट्रो की ओर से कहा गया कि प्रदूषण से लड़ने के लिए मेट्रो के साथ-साथ लोगों को भी आगे आना चाहिए और उसी के अनुसार अपनी जर्नी प्‍लान करनी चाहिए. अगर किसी को मेट्रो ट्रेनों के शेड्यूल, रूट या सर्विसेज को लेकर ज्‍यादा जानकारी करनी है तो दिल्‍ली मेट्रो के डीएमआरसी मोमेंटम दिल्‍ली सारथी 2.0 एप पर या 155370 हेल्‍पलाइन नंबर से जानकारी जुटा सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

दिल्‍ली के प्रदूषण में रहना है स्‍वस्‍थ? RML अस्‍पताल ने जारी की एडवाइजरी, बताया क्‍या करें या न करें

Tags: Air pollution, Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 19:15 IST

Read Full Article at Source