/
/
/
Lawrence Bishnoi Unseen Photos: स्कूल में अवॉर्ड, जवानी में बंदूक... लॉरेंस बिश्नोई की ये फोटो Search करने पर कहीं नहीं मिलेंगी
Lawrence Bishnoi New Pic:गली मोहल्ले से लेकर अखबार और टीवी चैनलों की हेडलाइन में इन दिनों एक ही नाम सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. वो नाम लॉरेंस बिश्नोई का है. लॉरेंस बिश्नोई वैसे तो पंजाब का रहने वाला है और क्राइम की दुनिया में उसकी एंट्री कॉलेज के वक्त में हुई थी. जब उसने छात्र राजनीति में एंट्री करने के बाद पहला मर्डर किया था. लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है लेकिन देश में ही नहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तक की जुबान पर भी बस उसका ही नाम है. इसकी वजह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत है. कनाडा सरकार का आरोप है कि हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर की सुपारी साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी. न्यूज 18 के पास लॉरेंस बिश्नोई के स्कूल और कॉलेज समय की कुछ फोटो हैं. तस्वीरों में देखें लॉरेंस बिश्नोई की 10 अनदेखी फोटोज....
01
देश से लेकर कनाडा तक सब के मन में एक ही सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर यह लॉरेंस बिश्नोई कौन हैं? भारत की जांच एजेंसियों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई एक इंटरनेशनल गैंग की लीडर है, जिसके वकील का कहना है कि लॉरेंस पर हत्या और जबरन वसूली के 40 क्रिमिनल केस है, जिनमें से कई पर अभी सुनवाई भी शुरू नहीं हुई है.
02
NIA के मुताबिक, 2015 से जेल में बंद 31 वर्षीय लॉ ग्रेजुएट लॉरेंस बिश्नोई पर इंटरनेशनल गैंग चलाने का आरोप है. उत्तरी राज्य पंजाब में जन्मे बिश्नोई छोटे कद का दुबला-पतला लड़का था जब वह अदालत में पेश होने के लिए सार्वजनिक रूप से देखा जाता था. उस वक्त लॉरेंस दाढ़ी और मूंछ भी रखता था. NIA का कहना है कि वह विभिन्न राज्यों और कनाडा जैसे देशों की जेलों से अपने सहयोगियों के जरिए से अपना गिरोह चलाता है, जिसमें पड़ोसी नेपाल समेत अन्य कई देश शामिल हैं.
03
हालांकि, बिश्नोई ने पिछले साल एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह खालिस्तान या स्वतंत्र सिख राज्य की मांग का विरोध करता है और वह 'राष्ट्र-विरोधी' नहीं हैं. इंटरव्यू का वीडियो हटा दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जेल से वीडियो कैसे बाहर आया.
04
लॉरेंस बिश्नोई गुजरात राज्य के पश्चिमी औद्योगिक शहर अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल का कैदी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसकी सुरक्षा और जेल के नियमों को तोड़ने की उसकी क्षमता को देखते हुए उसे अलग-अलग जेलों में रखा गया.
05
कनाडा के लॉरेंस पर क्या आरोप है हालांकि यह तो नहीं बताए, लेकिन RCMP ने कहा कि देश में खालिस्तान का समर्थन करने वालों को 'विशिष्ट रूप से निशाना बनाया गया' था. इसने बिश्नोई गैंग का नाम लिया, जिसने पहले भी ऐसी कुछ कार्रवाइयों का दावा किया था और उस पर भारतीय एजेंटों से जुड़े होने का आरोप लगाया.
06
बिश्नोई और उसके साथियों पर हत्या, जबरन वसूली और आतंकवाद से जुड़े कई आरोप हैं. NIA ने कहा है कि वे जाने-माने सामाजिक और धार्मिक नेताओं, फिल्म सितारों, गायकों और व्यापारियों की टारगेट किलिंग के जरिए आतंक की लहर फैलाना चाहता है. कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों में 2022 में फेमस पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल है, जिसके लिए NIA ने बिश्नोई के साथियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. मीडिया के अनुसार, पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और बिश्नोई को मुख्य संदिग्ध बताया है.
07
मीडिया चैनलों द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में, बिश्नोई ने 2018 में बॉलीवुड इंड्रस्टी के हीरो सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इस साल खान के घर के पास फायरिंग भी की गई थी. हालांकि, बिश्नोई ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पुलिस ने एक हमले के लिए दो शूटर्स को अरेस्ट किया था, जिसके बारे में बाद में उन्होंने कहा कि यह बिश्नोई के समूह के इशारे पर किया गया था.
08
शनिवार को, मुंबई में शूटर्स ने एनसीपीट विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर भाग गए. बिश्नोई के गैंग से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली. पुलिस अधिकारियों ने तब से मीडिया को बताया है कि बिश्नोई इस साजिश के पीछे था, लेकिन उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया.
09
बिश्नोई की वकील रजनी ने बताया कि उन पर 2012 से लेकर अब तक पूरे भारत में हत्या, जबरन वसूली और आतंकवाद से जुड़े लगभग 40 मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने आरोपों का विरोध किया है, लेकिन इनमें से कई मामलों में अभी सुनवाई शुरू होनी है.
10
लॉरेंस की स्कूल फोटो है जिसमें वह अपने स्कूल के अन्य साथियों के साथ पुरस्कार लेने के बाद फोटो खिंचवाता हुआ नजर आ रहा है.
11
लॉरेंस बिश्नोई की यह फोटो अपने दोस्तों के साथ की है. पर यह फोटो कौन से साल और कब की है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.