होटल में चल रहा था गजब खेल, मस्ती में डूबे थे लड़के और लड़कियां, शरमा गई पुलिस

4 hours ago

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर पुलिस ने एक बार फिर से शहर में एक होटल पर छापा मारकर वेश्यावृत्ति के बडे़ रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने श्रीगंगानगर के केंद्रीय बस स्टैंड के सामने स्थित होटल हांसल में छापामारी कर वहां से 15 लोगों को वेश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ा है. पुलिस के हत्थे चढ़े 15 लोगों में 10 लड़कियां और 5 युवक शामिल हैं. पकड़ी गई लड़कियों में से कुछ पड़ोसी राज्य पंजाब की है. पुलिस ने इस होटल में तीसरी बार छापामारी की है.

श्रीगंगानगर पुलिस ने गुरुवार रात को पुरानी आबादी थाना पुलिस की टीम के साथ होटल हांसल में छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से 4700 की नगदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में खलबली मच गई.

हालात देखकर पुलिस भी झेंप गई
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि केन्द्रीय बस स्टैंड के सामने स्थित होटल हांसल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर वहां भेजा. बोगस ग्राहक बने पुलिस के शख्स ने जब इसकी पुष्टि कर दी तो पुलिस की टीम ने वहां छापामारी की. वहां के हालात देखकर पुलिस दंग रह गई और उसे भी अपनी आंखें बंद करनी पड़ गई.

इस होटल में तीसरी बार पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है
पुलिस ने होटल से लड़के और लड़कियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई लड़कियां श्रीगंगानगर से सटे अनूपगढ़ जिले और पड़ोसी राज्य पंजाब की है. खास बात यह है इस होटल में पुलिस पहले भी दो बार ऐसे कारनामे पकड़ चुकी है. बावजूद इसके होटल संचालक अनैतिक गतिविधियां करने से बाज नहीं आया. गुरुवार को वहां तीसरी बार पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है.

नगर परिषद भी कर रहा है शिकंजा कसने की तैयारी
बताया जा रहा है कि अब होटल हांसल पर नगर परिषद की ओर से भी शिकंजा कसने की तैयारिया की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल हांसल नगर परिषद की स्वीकृति के बिना ही बनाया गया है. वहीं होटल में कई अन्य तरह की अनियमितताएं भी मिल सकती है. ऐसे में नगर परिषद की ओर से भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

Tags: Crime News, Rajasthan news, Sriganganagar news

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 11:38 IST

Read Full Article at Source