नई दिल्ली (JEE Mains 2025 Syllabus). 12वीं के बाद इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करके देश के टॉप बीटेक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में जेईई को टॉप पर रखा गया है. यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इसमें दो चरण होते हैं- जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड. आईआईटी में एडमिशन के लिए दोनों चरण पास करना जरूरी है, जबकि कई अन्य संस्थानों में सिर्फ सिर्फ जेईई मेन स्कोर के आधार पर दाखिला मिल जाता है.
एनटीए ने जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया है. अब प्रश्न पत्र के सेक्शन बी में पूछे गए सभी सवाल अटेंप्ट करने होंगे. उनमें किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी. जेईई मेन 2025 की तैयारी करने से पहले जेईई मेन सिलेबस (JEE Main Syllabus), एग्जाम पैटर्न (JEE Main Exam Pattern) और मार्किंग स्कीम (JEE Main Marking Scheme) की पूरी जानकारी होनी चाहिए. जेईई मेन एग्जाम फॉर्मेट समझकर उसकी तैयारी करने से परीक्षा में टॉप भी कर सकते हैं.
JEE Mains 2025 Syllabus: जेईई मेन 2025 सिलेबस
जेईई मेन (JEE Main) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है. 12वीं मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री से पास करने वाले स्टूडेंट्स यह एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. जानिए जेईई मेन 2025 सिलेबस.
भौतिकी (Physics)
1. मेकैनिक्स (Mechanics)
2. एनर्जी और मोशन (Energy and Motion)
3. फ्लुइड मेकैनिक्स (Fluid Mechanics)
4. थर्मोडायनामिक्स (Thermodynamics)
5. इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म (Electromagnetism)
6. वेव्स और ऑप्टिक्स (Waves and Optics)
7. मॉडर्न फिजिक्स (Modern Physics)
यह भी पढ़ें- सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर नहीं.. भारत में इनकी सैलरी भी होती है 1 करोड़ से ज्यादा
रसायन विज्ञान (Chemistry)
1. एटम्स एंड मॉलिक्यूल्स (Atoms and Molecules)
2. केमिकल बॉन्डिंग (Chemical Bonding)
3. थर्मोडायनामिक्स (Thermodynamics)
4. क्वांटम केमिस्ट्री (Quantum Chemistry)
5. कोऑर्डिनेशन केमिस्ट्री (Coordination Chemistry)
6. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री (Organic Chemistry)
7. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री (Inorganic Chemistry)
गणित (Mathematics)
1. एलजेब्रा (Algebra)
2. ज्योमेट्री (Geometry)
3. ट्रिग्नोमेट्री (Trigonometry)
4. कैलकुलस (Calculus)
5. स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी (Statistics and Probability)
6. वेक्टर और 3D ज्योमेट्री (Vectors and 3D Geometry)
यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग के बाद एमबीए क्यों करते हैं? फायदे जान आप भी जरूर लेंगे एडमिशन
जेईई मेन परीक्षा पैटर्न
1. जेईई मेन परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है.
2. जेईई परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं: भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित.
3. हर खंड में 30 सवाल होते हैं.
4. हर सवाल 4 अंकों का होता है.
5. जेईई मेन परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होती है.
जेईई मेन मार्किंग स्कीम
प्रश्न पत्र 1 (बी.टेक/बी.ई.)
– हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे.
– हर गलत जवाब के बदले में 1 अंक काटा जाएगा.
– कोई सवाल अटेंप्ट नहीं करने पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
– कुल अंक: 300.
यह भी पढ़ें- ‘मैं वापस आऊंगा’.. शख्स ने नौकरी छोड़ते समय किया ऐसा मेल, बता दिया प्लान B
प्रश्न पत्र 2 (बी.आर्क और बी.प्लान)
– हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे.
– हर गलत जवाब के बदले में 1 अंक काटा जाएगा.
– कोई सवाल अटेंप्ट नहीं करने पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
– कुल अंक: 400 (बी.आर्क के लिए) और 400 (बी.प्लान के लिए).
Tags: Entrance exams, JEE Exam, Jee main, JEE Main Exam
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 11:09 IST