/
/
/
ढाबे पर सुकून से खाना खा रहा था कपल… अचानक गायब हो गया ड्राइवर, CCTV फुटेज देखा तो खुला खौफनाक वारदात का राज
हाइलाइट्स
बेंगलुरु का यह कपल ओडिशा किसी काम से आया हुआ था.कपल ने भुवनेश्वर से एक टैक्सी किराए पर की थी. रात को एक ढाबे के पास ड्राइवर ने वारदात को अंजाम दिया.
नई दिल्ली. ओडिशा में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने बैगलुरू के रहने वाले एक कपल के होश उड़ा दिए. उन्होंने एक टैक्सी किराए पर ली और नेशनल हाइवे पर सफर करने लगे. इसी बीच रात को भूख लगने लगी तो उन्होंने सड़क किनाए एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गाड़ी को रुकवाल लिया. इस दौरान ड्राइवर भी उनके साथ ही मौजूद था. वो भी ढाबे पर कुछ खाने लगा. हालांकि इसी बीच ड्राइवर अचानक गुपचुप तरीके से वहां से गायब हो गया और बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. इस वक्त यह ड्राइवर सलाखों के पीछे हैं.
पुलिस के मुताबिक तुषार और उनकी वाइफ के साथ बेंगलुरू से ओडिशा मे बमें जा रहे थे. भुवनेश्वर से उन्होंने बुधवार को एक टैक्सी किराए पर ली थी. जब रात में टैक्सी एनएच-16 पर पानीकोइली पहुंची तो तुषार ने सड़क किनारे मौजूद ड्राइवर प्रकाश से होटल के पास गाड़ी रोकने को कहा ताकि वे खाना खा सकें. कपल ने बेहद सुकून से यहां खाना खाया. ड्राइवर भी वहीं पास में बैठकर ढाबे पर खाना खा रहा था. इसी बीच वो जल्दी खाना खत्म कर वहां से चला गया. कपल 10 मिनट बाद अपने सफर को पूरा करने के लिए कार के पास पहुंचा. जिसके बाद आगे सफर शुरू हुआ.
अचानक गायब हो गया ड्राइवर
रास्ते में जब तुषार की वाइफ ने जब टैक्सी में अपना सामान चेक किया तो पता चला कि बैग से उनकी सोने की चेन, तीन जोड़ी बालियां, एक हीरे की अंगूठी और दो हजार रुपये की नकदी गायब थी. जब तुषार ने ड्राइवर से गायब कीमती सामान के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता. इसके बाद तुषार ने ड्राइवर से वापस उस ढाबे पर चलने के लिए कहा जहां खाना खाया गया था. वहां पहुंचकर उसने होटल मालिक को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया.
सीसीटीवी में खुला राज
सीसीटीवी की फुटेज देखते ही हर किसी के होश उड़ गए. फुटेज में साफ देखा जा सकता था कि कैसे खाना जल्दी खत्म कर ड्राइवर वापस टैक्सी कार के पास लौट गया. फिर उसने गुपचुप तरीके से तुषार और उनकी वाइफ का बैग खोला और उसमें से कीमती सामान निकाल लिया. पोल खुलने के बाद ड्राइवर इस कपल का सामान होटल के बाहर फेंककर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया. इस बीच, होटल मालिक ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट किया जा सका. उसके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है.
Tags: Bangalore news, Crime News, Odisha news
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 10:25 IST