AI नहीं ले पाएगा इन जॉब्स की जगह, आराम से करें काम, बस खुद को करते रहें अपडेट

4 hours ago

नई दिल्ली (AI Career Tips). इन दिनों कई सेक्टर्स में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धमक देखी जा रही है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में एआई कई नौकरियां खा जाएगा यानी उन नौकरियों में लोगों को एआई से रिप्लेस कर दिया जाएगा. ऐसे में हर कोई अपनी नौकरी को लेकर काफी इनसिक्योर है. एआई के साथ डायरेक्ट कॉम्पिटीशन में जीत पाना आसान नहीं है लेकिन खुद को टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करके नौकरी के नए अवसर बनाए जा सकते हैं.

यह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है (AI Jobs). नौकरियों में भी इसकी बढ़त देखी जा रही है. मीडिया के क्षेत्र में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. यही हाल आईटी व अन्य क्षेत्रों का है. इसी को देखते हुए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में बीटेक कोर्स की शुरुआत भी कर दी गई है. इसके अलावा युवा एआई से जुड़े शॉर्ट कोर्स भी कर रहे हैं. जानिए कुछ ऐसे क्षेत्र, जहां नौकरी करने पर एआई से कोई खतरा नहीं है.

Jobs that AI can’t replace: एआई से बची रहेगी आपकी नौकरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी जरूरत से कम नहीं है (Artificial Intelligence). आने वाले समय में हमारे रोजमर्रा के काम भी उसी पर निर्भर हो जाएंगे. कोई भी इस बात की गारंटी नहीं देता है कि उनकी नौकरी पर एआई का खतरा नहीं मंडराएगा लेकिन खुद को टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करके अपनी नौकरी को बचाया जरूर जा सकता है.

यह भी पढ़ें- बदल गया JEE मेन परीक्षा पैटर्न, अब नहीं मिलेगी छूट, शुरू कर दें तैयारी

1. हेल्थ सर्विस प्रोफेशनल (डॉक्टर, नर्स, थेरेपिस्ट)
2. शिक्षक और प्रोफेसर
3. कलाकार और डिजाइनर
4. लेखक और पत्रकार
5. व्यवसायी और उद्यमी
6. मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल (मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक)
7. सोशल वर्कर
8. पर्यावरणविद् और संरक्षणवादी (Environmentalist and Conservationist)
9. पॉलिसी मेकर और सरकारी अफसर
10. सामुदायिक विकासकर्ता (Community Developer)

यह भी पढ़ें- सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर नहीं.. भारत में इनकी सैलरी भी होती है 1 करोड़ से ज्यादा

Human Skills List: एआई से इन नौकरियों को खतरा क्यों नहीं है?
1. इनमें ह्यूमन कॉन्टैक्ट और कम्युनिकेशन की जरूरत होती है.
2. इन जॉब्स में क्रिएटिविटी और इनोवेशन के बिना काम नहीं चलेगा.
3. मॉरल और एथिकल निर्णय के लिए एआई पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है.
4. एआई या उसके जैसी अन्य टेक्नीक्स में प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स नहीं होती हैं.
5. एचआर जॉब या ह्यूमन ऐंगल वाली स्टोरी लिखने के लिए मानव भावनाओं और व्यवहार को समझने की कला होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग के बाद एमबीए क्यों करते हैं? फायदे जान आप भी जरूर लेंगे एडमिशन

Tags: Artificial Intelligence, Career Tips, Job and career

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 10:03 IST

Read Full Article at Source