शूटर्स बाइक से गिरे, फिर लिया ऑटो और...बाबा सिद्दीकी मर्डर में पुलिस का खुलासा

1 month ago

मुंबई: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की गुत्थी अब तक अनसुलझी है. बाबा सिद्दीकी का कत्ल क्या सच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया, आखिर मकसद क्या था, इन सवालों के जवाब ढूंढने में मुंबई पुलिस जुटी है. इस बीच बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में बताया है कि आरोपी बाइक से रेकी करते थे, मगर एक दिन वे बाइक चलाते वक्त गिर गए और चोटिल हो गए थे. इसलिए वारदात वाले दिन ऑटो का इस्तेमाल किया गया था.

मुंबई पुलिस ने आगे बताया कि वारदात वाले दिन बाबा सिद्दिकी के कातिलों ने ऑटो का इस्तेमाल किया था. आरोपी वहां 30-45 मिनट तक हमले के लिए सही समय का इंतजार करते रहे. फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम उस ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बाबा सिद्दिकी के विधायक बेटे के ऑफिस में ही फायरिंग करने वाले थे. इसके अलावा आरोपी पिछले 25-30 दिनों से मुंबई में बाबा सिद्दीकी के घर और ऑफिस की रेकी कर रहे थे.

पुलिस ने बताया बाइक का सच
पुलिस जांच के मुताबिक, दो आरोपियों ने वारदाते वाली जगह से कुछ ही दूरी पर अपनी शर्ट बदली थी. आरोपी शुभम लोंकर ने 60,000 रुपये हरीश को ट्रांसफर किए थे. उसने पुणे से 32,000 की पुरानी बाइक अपाचे खरीदी थी, जिसे वह मुंबई ले आया और बाद में आरोपियों को दे दी. उसका बिल उस बैग से बरामद हुआ है, जिसे हाल ही में मौके से पुलिस ने जब्त था. पुलिस ने कहा कि हमने बाइक को कुर्ला से जब्त कर लिया है.

पुलिस ने और क्या खुलासा किया
पुलिस ने यह भी बताया कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक कुल तीन पिस्टल बरामद हुई हैं. तीनों आरोपियों के पास अलग-अलग पिस्टल थी. एक तुर्की मेड, एक ऑस्ट्रेलिया मेड और एक देसी कट्टा था. फिलहाल, इस हत्याकांड में हर एंगल से जांच की जा रही है. आरोपियों को पैसे और अन्य आश्वासन दिए गए थे. इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारिया हुई हैं. बता दें कि दशहरे वाले दिन शनिवार की शाम को बाबा सिद्दीकी की मुंबई ईस्ट बांद्रा इलाके में बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.

Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Mumbai News, Salman khan

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 09:02 IST

Read Full Article at Source