नई दिल्ली (JEE Main 2025 Exam Pattern). 12वीं के बाद टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. साल 2025 में भी जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में होगी. हर साल लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा देते हैं. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. सभी परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए. जेईई मेन एग्जाम पैटर्न में बदलाव समझकर उसकी तैयारी करना आसान हो जाएगा.
कोविड 19 के दौरान स्टूडेंट्स को जेईई मेन परीक्षा में छूट दी गई थी. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स के हित में किए गए उन बदलावों को रद्द करके जेईई मेन परीक्षा पैटर्न को संशोधित कर दिया है. 12वीं के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को जेईई मेन परीक्षा पैटर्न की हर छोटी-बड़ी डिटेल जरूर पता होनी चाहिए. एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम जैसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
JEE Main 2025 Exam Pattern: जेईई मेन परीक्षा 2025 में क्या बदलाव किया गया है?
जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में हर विषय के प्रश्न पत्र के सेक्शन-बी में अब सिर्फ 5 सवाल ही होंगे. स्टूडेंट्स को सभी सवाल अनिवार्य रूप से सॉल्व करने होंगे. इससे पहले सेक्शन-बी में 10 सवाल होते थे और स्टूडेंट्स को उनमें से कोई भी 5 सवाल सॉल्व करने होते थे. एनटीए ने कोविड 19 के दौरान किए गए बदलावों को रद्द करके पुराना पैटर्न फिर से लागू कर दिया है. बता दें कि 2020 में भी जेईई मेन परीक्षा इसी रिवाइज्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी. 2021, 2022 और 2023 में जेईई मेन एग्जाम पैटर्न नया था.
यह भी पढ़ें- सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर नहीं.. भारत में इनकी सैलरी भी होती है 1 करोड़ से ज्यादा
JEE Main Exam Pattern 2025: जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2025 क्या है?
जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स यानी तीनों विषयों में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर विषय का प्रश्न पत्र 2 सेक्शन में बांटा जाएगा. सेक्शन-ए में 20 सवाल और सेक्शन-बी में 5 सवाल होंगे. ये इंटीजर टाइप के सवाल होंगे. सेक्शन-ए और सेक्शन-बी के सभी सवाल हल करने अनिवार्य होंगे. अब जेईई-मेन 2025 के प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्नों को सॉल्व करना कंपल्सरी रखा जाएगा. जेईई मेन पेपर कुल 300 अंकों का होगा.
यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग के बाद एमबीए क्यों करते हैं? फायदे जान आप भी जरूर लेंगे एडमिशन
JEE Main 2025 Date: 2025 में जेईई मेन परीक्षा कब होगी?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक जेईई मेन परीक्षा 2025 डेट जारी नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि एनटीए जल्द ही जेईई मेन परीक्षा शेड्यूल रिलीज कर देगा. उम्मीद की जा रही है कि पिछले कुछ सालों की तरह 2025 में भी जेईई मेन परीक्षा जनवरी और अप्रैल, दो सेशन में आयोजित की जाएगी. हर साल की तरह इस बार भी 10-15 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 नोटिफिकेशन jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आपको भी मिल सकती है दुबई में नौकरी, गांठ बांध लें 5 बातें, बन जाएंगे करोड़पति
Tags: Entrance exams, JEE Exam, Jee main
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 08:35 IST