‘मुझे बेवकूफ बनाना बंद करो’, इजरायल PM नेतन्‍याहू पर क्‍यों भड़क उठे अमेरिकी राष्‍ट्रपति

1 month ago

 Israel: इजरायल की सरकार ने अभी तक खुलकर ये स्वीकार नहीं किया है कि इस्माइल हानिया की हत्या के पीछे उसका हाथ है, लेकिन इजरायल का इस मामले में मौन होना इस बात की पुष्टि करता है कि हमास के नेता की किसी और ने नहीं, बल्कि इजरायल ने उसे मारा है. इस्‍माइल हानिया की मौत की जो टाइमिंग रही, उससे अमेरिका नाराज हो गया है. जंग में साथ देने का वादा करने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के पीएम नेतन्‍याहू पर गुस्‍सा गए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

जानें किस बात पर बाइडेन हुए नाराज
इजरायल टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की थी. इसी बातचीत में बाइडेन को गुस्‍सा आ गया और नेतन्‍याहू को कह दिया 'मुझसे बकवास करना बंद करें'.

‘मुझे बेवकूफ बनाना बंद करो’
चैनल 12 न्यूज के सूत्रों के मुताबिक बाइडेन को यह गुस्‍सा तब आया जब नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमास के साथ बंधकों के लिए युद्धविराम समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ा रहा है और जल्द ही वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा. युद्धविराम समझौता कई महीनों से चल रही है, अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. जिसके बाद जो बाइडेन नाराज हो गए,  बाइडेन ने पहले कहा था कि नेतन्याहू आंतरिक राजनीतिक कारणों से जानबूझकर इसमें देरी कर रहे हैं. 

इस्‍माइल हानिया की मौत के बाद जंग के आसार
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने 48 घंटे पहले इजराइल विनाश का अल्टीमेटम दिया था. हालात गंभीर होते जा रहे हैं. इजराइल ने बॉर्डर सील करके डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिए हैं. अमेरिका ने भी इजराइल के लिए सुरक्षा चक्र तैयार किया है. जबकि ईरान लगातार कह रहा है कि वो इजराइल से हानिया की मौत का बदला लेकर रहेगा. अगर ईरान ने हमला किया तो नाटो इजराइल की मदद के लिए उतर सकता है. 

अमेरिका इजरायल के साथ
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. इस बातचीत के दौरान बाइडेन ने वादा किया कि अमेरिका, ईरान के किसी भी हमले से इजरायल की रक्षा करेगा.  ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है. बाइडेन के अलावा राष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस ने भी बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बात की.

Read Full Article at Source