Last Updated:August 12, 2025, 08:08 IST
Motihari Crime News: बिहार पुलिस की अपराधियों पर दबाव बनाने की नई रणनीति और 'ऑपरेशन लंगड़ा' अभियान बिहार में जहां अपराध पर लगाम कसने का नया हथियार बन रहा है, वहीं माफियाओं और कुख्यात अपराधियों में इससका खौफ देख...और पढ़ें

मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार में पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ अपराधियों के दिलों में खौफ पैदा कर रहा है. दुष्कर्म के आरोपी जावेद आलम और विक्की आलम ने पुलिस के लगातार दबाव और अनोखी रणनीति के सामने हथियार डाल दिए. घरों पर इश्तेहार, बैंड-बाजा और फरमान सुनाने जैसे कदमों ने अपराधियों को कोर्ट में सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि दुष्कर्म के मामले में फरार जावेद आलम और विक्की आलम के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. उनके घरों पर इश्तिहार चिपकाए गए, बैंड-बाजा बजवाया गया और इलाके में फरमान सुनाया गया. इतनी सख्ती और पुलिस की आगे की तैयारी देख और अपराधियों को लेकर पुलिस की इस अनोखी रणनीति ने दोनों आरोपियों पर ऐसा दबाव बनाया कि उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में डर पैदा करने में सफल रही.
महिला थाना में दर्ज गंभीर मामला
महिला थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, जावेद और विक्की पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप है. दोनों लंबे समय से फरार थे जिससे मोतिहारी पुलिस की चुनौती बढ़ गई थी. मोतिहारी पुलिस ने लगातार छापेमारी और सामाजिक दबाव की रणनीति अपनाई. स्थानीय लोगों के बीच अपराधियों की जानकारी प्रसारित कर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की, जिसके चलते दोनों ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना.
‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का बढ़ता दायरा
बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ कुख्यात अपराधियों को निशाना बना रहा है. इस अभियान के तहत न सिर्फ गिरफ्तारी हो रही है, बल्कि अपराधियों की अवैध संपत्ति भी जब्त की जा रही है. मोतिहारी में 34 माफियाओं की 33.73 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है. यह अभियान अपराधियों के मनोबल को तोड़ने और समाज में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
अपराधियों में खौफ, लोगों में भरोसा
पुलिस की दबाव बनाने की रणनीति और ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के खौफ ने अपराधियों में दहशत पैदा की है. कई कुख्यात अपराधी या तो सरेंडर कर रहे हैं या इलाका छोड़कर भाग रहे हैं. मोतिहारी पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ा है. हालांकि, मानवाधिकार संगठनों ने इस अभियान पर सवाल उठाए हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
August 12, 2025, 08:08 IST