Last Updated:October 23, 2025, 15:31 IST
Zeeshan Akhtar Threat Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के मोस्ट वांटेड जीशान अख्तर का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में कैलिफोर्निया शूटआउट की जिम्मेदारी लेने और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खुलेआम धमकी देने का दावा किया गया है. जांच जरूरी है.

Zeeshan Akhtar Threat Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दिकी हत्याकांड से जुड़े मोस्ट वांटेड आरोपी जीशान अख्तर का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस ऑडियो में जीशान खुद को पहचानते हुए अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक शूटआउट की जिम्मेदारी लेता नजर आ रहा है. वह खुले तौर पर अपने पुराने विरोधी गैंग, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप को चुनौती देता है और भविष्य में भी हमले जारी रखने की धमकी देता सुनाई देता है.
ऑडियो में जीशान अख्तर ने कथित तौर पर कहा कि कैलिफोर्निया के युबा सिटी में कुलदीप संधू के घर पर हुई फायरिंग उसी ने करवाई थी. उसने कहा कि “जो हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा”. इस तरह के बयानों ने मामले को और गंभीर बना दिया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस वायरल क्लिप की जांच में जुट गई हैं.
पाकिस्तान में ISI की शरण में बताया जा रहा जीशान अख्तर
सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर भारत से फरार होने के बाद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है और वहां ISI (Inter-Services Intelligence) की शरण में है. पहले वह लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई के नेटवर्क से जुड़ा था. लेकिन बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद उसने पाकिस्तान जाकर ISI के लिए काम करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि अब वह पाकिस्तान में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों के लिए फंडिंग और नेटवर्किंग कर रहा है.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक यह ऑडियो भारत से बाहर से अपलोड किया गया है.
ऑडियो में क्या कहा गया?
वायरल ऑडियो में जीशान खुद को “जीशान अख्तर” बताते हुए कहता है, “ये मैंने करवायी है… अगली बार घर पे नहीं, छाती पे गोली चलेगी.” वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगाता है कि उन्होंने उसके “काम” का नाम लेकर फेम लिया. इस लहजे से साफ है कि दोनों गैंगों के बीच रंजिश और बढ़ गई है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खुली चेतावनी
ऑडियो में जीशान अख्तर ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई “आख़िरी सांस तक” जारी रहेगी. उसने कहा कि जो लोग दुश्मन को मदद करेंगे, वे भी निशाने पर होंगे. यह बयान न सिर्फ अपराध जगत में हलचल का कारण बना है, बल्कि विदेश में बैठे गैंग ऑपरेटिव्स की गतिविधियों पर सवाल भी खड़े करता है.
जांच एजेंसियां सतर्क, साइबर यूनिट कर रही पड़ताल
खुफिया सूत्रों के मुताबिक यह ऑडियो भारत से बाहर से अपलोड किया गया है. एजेंसियां इसकी तकनीकी जांच कर रही हैं कि यह असली है या किसी ने एडिट किया है. इसके अलावा अमेरिका में भी पुलिस को इस शूटआउट की जानकारी दी गई है ताकि वहां की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर मामले की सच्चाई सामने ला सकें.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 23, 2025, 15:30 IST