मोहम्‍मद शाह रंगीला का बाप! 49 लड़कियों को किया प्रपोज, जीता था लग्‍जरी लाइफ

1 month ago

भुवनेश्‍वर. ओडिशा में एक अजब गजब मामला सामने आया है. एक शख्‍स ने खुद को पुलिसवाला बताकर एक-दो नहीं, बल्कि पांच शादियां कर डालीं. शख्‍स ने ये शादियां कानूनी रूप से तलाक दिए बिना कर डालीं. पुलिस में इस बाबत शिकायत आने के बाद फर्जीवाड़े पर से पर्दा हटा. आरोप है कि आरोपी ने महिलाओं से काफी मात्रा में पैसे भी ऐंठे. ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये महिलाओं के साथ फ्रॉड किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बतया कि उसने 49 अन्‍य लड़कियों को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. अब इसका भांडा फूटा है.

पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 34 साल के एक व्यक्ति को बिना किसी को तलाक दिए 5 महिलाओं से शादी करने और खुद को एक पुलिस अधिकारी बताकर उनसे लाखों रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये शादी के प्रस्तावों पर 49 अन्य महिलाओं के साथ बातचीत कर रहा था. भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त संजीब पांडा ने बताया कि दो महिलाओं से अलग-अलग शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक महिला अधिकारी के जरिये जाल बिछाया और सत्यजीत सामल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्‍यजीत ने इन दोनों महिलाओं से शादी की थी. पुलिस ने उसके कब्जे से एक कार, एक मोटरसाइकिल, 2.10 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल, कुछ गोला-बारूद और दो मैरिज रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किए हैं.

सुहागरात के समय दूल्‍हे ने की ऐसी हरकत, दुल्‍हन के छूट गए पसीने, भागी-भागी पहुंची मायके, बोली- ये तो…

पांचवीं पत्‍नी का पता नहीं
पुलिस कमिश्‍नर पांडा ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने उन दो महिलाओं से शादी की है, जिनके नाम समझौते के दस्तावेज़ में थे. उसकी कुल पांच पत्नियों में से दो ओडिशा से और एक-एक कोलकाता और दिल्ली से थीं. पांचवीं पत्‍नी के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है. पांडा ने कहा कि सामल के तीन बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. आरोपी मूल रूप से ओडिशा के जाजपुर जिले का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में भुवनेश्वर में रह रहा है. वह वैवाहिक साइटों के माध्यम से विधवा और तलाकशुदा मह‍िलाओं को निशाना बनाता था.

49 महिलाओं से चैट
पुलिस ने बताया कि सत्‍यजीत सामल शादी का वादा करने के बाद महिलाओं से नकदी और कार की मांग करता था. अगर वे अपने पैसे वापस मांगती थीं तो वह उन्हें धमकी भी देता था. उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वह एक मैट्रिमोनियल साइट पर 49 महिलाओं से चैट कर रहा था. फरवरी में एक महिला द्वारा यहां कैपिटल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामल के खिलाफ जांच शुरू हुई थी.

पीड़िता की कहानी
दो शिकायतकर्ताओं में से एक के अनुसार, वह एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से सामल के संपर्क में आई. वे बातचीत करने लगे और नियमित रूप से मिलने लगे थे. बाद में सामल ने कथित तौर पर शादी के बहाने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और कार खरीदने के लिए पैसे की मांग की. पीड़िता ने बैंक से पर्सनल लोन लिया और उसके लिए करीब 8.15 लाख रुपये की कार खरीदी. उसने उसे व्यवसाय शुरू करने के लिए 36 लाख रुपये भी दिए. एक अन्य महिला से उसने कथित तौर पर 8.60 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल ली थी. पांडा ने बताया कि आरोपी ठगे गए पैसों से शानदार जीवनशैली जीता था. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी महिलाएं सामने आएंगी, जिन्हें उसने धोखा दिया होगा.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह एक महिला को धोखा देने के बाद दुबई भाग जाता था और अपना अगला टारगेट ढूंढ़ने के बाद वापस लौट आता था.

Tags: Crime News, Marriage news, News

FIRST PUBLISHED :

August 3, 2024, 22:01 IST

Read Full Article at Source