यहां करवाएं बच्चे का एडमिशन, मुफ्त में हो जाएगी पढ़ाई, रहना-खाना भी फ्री..

1 month ago

Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय में करवाएं बच्चे का एडमिशन, मुफ्त में हो जाएगी पढ़ाई, रहना-खाना भी फ्री

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

education

/

Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय में करवाएं बच्चे का एडमिशन, मुफ्त में हो जाएगी पढ़ाई, रहना-खाना भी फ्री

नई दिल्ली (Jawahar Navodaya Vidyalaya). हर कोई अपने बच्चे को बेस्ट एजुकेशन मुहैया करवाने की कोशिश करता है. लेकिन शिक्षा जगत के बढ़ते खर्च को देखते हुए कई बार बजट बिगड़ जाता है. इसलिए हम आपको एक ऐसी समिति के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों को मुफ्त या कम खर्च में शिक्षा मुहैया करवा रही है. नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की है. इन स्कूलों में क्लास 6 से बच्चे का दाखिला करवा सकते हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय बोर्डिंग स्कूल है यानी बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है (Free Education in India). उनका रहना-खाना भी बिल्कुल मुफ्त होता है. इन स्टूडेंट्स का पूरा खर्च नवोदय विद्यालय समिति द्वारा वहन किया जाता है. जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर इससे जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं (JNV Fees).

Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलता है?
नवोदय विद्यातलय समिति के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम देना जरूरी है. जेएनवी एंट्रेंस टेस्ट में कट ऑफ पार करने वाले स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलता है. नवोदय विद्यालय समिति हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन करती है. इस प्रवेश परीक्षा में स्टूडेंट्स के मार्क्स के आधार पर उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. जिन स्टूडेंट्स के नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाते हैं, उन्हीं को बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- सबसे सस्ते स्कूल, 1 की एडमिशन फीस है सिर्फ 25 रुपये, खूब निकलते हैं टॉपर

Navodaya Vidyalaya Fees: नवोदय विद्यालय में फ्री हैं ये सुविधाएं
जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को नीचे लिखी सुविधाओं के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना होता है-

शिक्षा बोर्डिंग सुविधा रहने की सुविधा यूनिफॉर्म किताबें स्टेशनरी (पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, जियोमेट्री बॉक्स, नोटबुक, स्कूल बैग) रोजाना के इस्तेमाल वाली चीजें (नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, जूतों की पॉलिश, तेल, कपड़े धोना, कपड़ों पर प्रेस करना, लड़कियों के लिए सैनिटरी नैपकिन)  ट्रेन के थर्ड एसी क्लास/ एसी बस में बच्चों के सफर का खर्च मेडिकल एक्सपेंडिचर सीबीएसई फी (CBSE Fee)

यह भी पढ़ें- कभी 100 रुपये में बच्चों को पढ़ाती थीं ट्यूशन, आज हैं बिग बॉस विनर

Tags: Education news, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School education

FIRST PUBLISHED :

August 3, 2024, 15:21 IST

Read Full Article at Source