यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी 48 घंटों में कैसे करें? गांठ बांध लें ये 5 टिप्स

2 hours ago

नई दिल्ली (UGC NET Last Minute Preparation Tips). यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 07 जनवरी 2026 के बीच होगी. अब महीनों की मेहनत को फाइनल टच देने का वक्त आ गया है. यह परीक्षा न केवल आपकी विषय विशेषज्ञता का परीक्षण करती है, बल्कि टाइम मैनेजमेंट और प्रेशर झेलने की क्षमता भी परखती है. अब आखिरी के 2 दिनों में कुछ नया पढ़ने के बजाय सिर्फ वही रिवाइज करें, जो आप पहले पढ़ चुके हैं. यूजीसी नेट 2025 एडमिट कार्ड ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2025 परीक्षा की फाइनल तैयारी के लिए ‘हार्ड वर्क’ से ज्यादा ‘स्मार्ट वर्क’ पर फोकस करना जरूरी है. यूजीसी नेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. इसलिए आपकी सटीकता (Accuracy) और प्रश्नों को हल करने की स्पीड ही जीत का मुख्य आधार बनेगी. फाइनल रिवीजन के दौरान पेपर-1 और पेपर-2 के बीच सही बैलेंस बनाना जरूरी है. जानिए, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा से पहले किन बातों को ध्यान में रखकर आप इसी साल इसमें पास हो सकते हैं.

UGC NET 2025: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए ‘गोल्डन’ टिप्स

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए के जिम्मे होता है. शेड्यूल के अनुसार, UGC NET December 2025 परीक्षा 31 दिसंबर 2025, 2 जनवरी 2026, 3 जनवरी 2026, 5 जनवरी 2026, 6 जनवरी 2026 और 7 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी. फाइनल रिवीजन के दौरान इन 5 टिप्स को फॉलो करना जरूरी है:

1. सबसे स्कोरिंग है पेपर-1

पेपर-1 ज्यादातर उम्मीदवारों के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होता है. इसमें ‘टीचिंग एप्टीट्यूड’, ‘रिसर्च मेथडोलॉजी’ और ‘डेटा इंटरप्रिटेशन’ (DI) जैसे विषय सबसे ज्यादा स्कोरिंग माने जाते हैं. फाइनल समय में DI के कम से कम 2-3 सेट सॉल्व करें और हायर एजुकेशन के लेटेस्ट करंट अफेयर्स (जैसे नई शिक्षा नीति 2020) को एक बार फिर से देख लें.

2. पिछले वर्षों के प्रश्न (PYQs) ही सबसे बड़े गुरु

अब कुछ भी नया शुरू करने का समय नहीं है. पिछले 5 वर्षों के यूजीसी नेट के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करना सबसे कारगर तरीका है. इससे यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों की भाषा और ऑप्शंस को ‘एलिमिनेट’ (Eliminate) करने की कला सीख सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा में कुछ कॉन्सेप्ट्स बार-बार दोहराए जाते हैं, जो आपको सीधे फुल मार्क्स दिला सकते हैं.

3. प्रैक्टिस करें ‘एलिमिनेशन मेथड’

यूजीसी नेट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए पेपर में पूछे गए सभी 150 प्रश्न अनिवार्य रूप से हल करने होंगे. यूजीसी नेट के कठिन प्रश्नों के लिए ‘एलिमिनेशन मेथड’ अपनाएं, जहां आप सबसे पहले उन ऑप्शंस को हटाते हैं, जो किसी भी हाल में सही उत्तर नहीं हो सकते. इससे सही उत्तर तक पहुंचने की संभावना 50-70% तक बढ़ जाती है.

4. जरूरी है नोट्स का तुरंत रिवीजन

यूजीसी नेट परीक्षा 2025 की तैयारी के समय आपने जो भी शॉर्ट नोट्स और फ्लोचार्ट्स बनाए हैं, अब उन्हें रिवाइज करने पर फोकस रखें. साथ ही सभी महत्वपूर्ण सूत्रों का रिवीजन जरूर करें. यूजीसी नेट पेपर-2 के लिए मुख्य थ्योरी, लेखकों के नाम, उनकी पुस्तकों के प्रकाशन वर्ष और महत्वपूर्ण परिभाषाओं को एक बार सरसरी निगाह से देख लें.

5. टाइम मैनेजमेंट और मॉक टेस्ट

परीक्षा हॉल के माहौल में ढलने के लिए घर पर कम से कम 2 फुल लेंथ मॉक टेस्ट दें. यह सुनिश्चित करें कि आप 3 घंटे की अवधि में बिना किसी ब्रेक के पेपर-1 और पेपर-2, दोनों को पूरा कर पा रहे हैं. टाइम मैनेजमेंट ही वह कुंजी है, जो आपको आखिरी मिनट की हड़बड़ी से बचाएगी. अगर आपने मॉक टेस्ट एकदम गंभीरता के साथ अटेंप्ट कर लिए तो आपको असल परीक्षा में परेशानी नहीं होगी.

Read Full Article at Source