यूपी के 8 शहरों में खुलेंगे 5 स्‍टार होटल, प्रयागराज वाले में होंगे 108 कमरे

3 hours ago

Last Updated:October 20, 2025, 16:04 IST

5 Star Hotel in UP : यूपी में 8 और पांच सितारा होटल बनाने की तैयारी है. अभी यह संख्‍या 45 है, लेकिन आने वाले कुछ समय में बढ़कर 53 हो जाएगी. रेडिसन होटल ने यूपी में 8 और नए होटल बनाने की बात कही है.

यूपी के 8 शहरों में खुलेंगे 5 स्‍टार होटल, प्रयागराज वाले में होंगे 108 कमरेरैडिसन ने यूपी में 8 नए 5 स्‍टार होटल खोलने का ऐलान किया है.

नई दिल्‍ली. यूपी अब पर्यटन का हब बनता जा रहा है. इसी साल की शुरुआत में हुए महाकुंभ मेले में देश दुनिया से आए शृद्धालुओं की संख्‍या ने रिकॉर्ड बना दिया था. अब पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए 8 शहरों में 5 स्‍टार होटल खोलने की तैयारी है. इसमें सबसे बड़ा होटल प्रयागराज में खोला जाएगा, जिसमें 108 कमरे होंगे. यह सभी होटल एक ही ब्रांड ने खोलने की तैयारी की है.

सूचना के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय होटल समूह रैडिसन उत्तर प्रदेश में आठ नए होटल खोलने की योजना पर काम रहा है. अगले वर्ष इस समूह ने संगम नगरी प्रयागराज में ‘पार्क इन’ ब्रांड नाम से होटल खोलने की तैयारी कर ली है. प्रयागराज में समूह के पहले पांच सितारा होटल रैडिसन प्रयागराज के उद्घाटन के अवसर पर रैडिसन होटल ग्रुप के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक (परिचालन), दक्षिण एशिया योगेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए समूह 8 नए होटल खोलने की योजना पर काम कर रहा है.

यूपी का 10वां होटल होगा
उन्होंने बताया कि बीते महाकुंभ में पर्यटकों की अप्रत्याशित संख्या को देखते हुए समूह ने मध्यम खंड में अगले वर्ष पार्क इन ब्रांड नाम से एक होटल खोलने की तैयारी की है. रैडिसन प्रयागराज उत्तर प्रदेश में रैडिसन का 10वां होटल है जिसे प्रेसिडेंसी ग्रुप की साझीदारी में स्थापित किया गया है. प्रेसिडेंसी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ओवैस उस्मानी ने बताया कि रैडिसन प्रयागराज में कुल 220 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इस होटल में 108 कमरों सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

प्रयागराज पर सबसे ज्‍यादा जोर
रैडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक, दक्षिण एशिया निखिल शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्रयागराज शहर में रैडिसन ने अपने नए अध्याय की शुरुआत की है. यह होटल प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराएगा. इस होटल समूह का लक्ष्‍य प्रयागराज आने वाले देश-दुनिया के शृद्धालुओं को अत्‍याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

यूपी में कितने 5 स्‍टार होटल
यूपी में 5 स्‍टार होटल की बात करें तो शायद दिल्‍ली और मुंबई के बाद यहां सबसे ज्‍यादा पांच सितारा होटल हैं. पूरे देश में कुल करीब 500 पांच सितारा होटल बने हैं, जिसमें से 45 सिर्फ यूपी में हैं. आगरा, लखनऊ, प्रयागराज, काशी सहित प्रदेश के कई शहरों में अब तक कई 5 स्‍टार होटल बन चुके हैं. इतना ही नहीं, अब तो रेडिसन होटल ने 8 और पांच सितार होटल बनाने की बात कही है. इस तरह, आने वाले कुछ समय में यह संख्‍या बढ़कर 53 हो जाएगी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 20, 2025, 16:04 IST

homebusiness

यूपी के 8 शहरों में खुलेंगे 5 स्‍टार होटल, प्रयागराज वाले में होंगे 108 कमरे

Read Full Article at Source