ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं...पर टूट गई पीयूष पांडे की सांसों की डोर

3 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 11:12 IST

ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं...पर टूट गई पीयूष पांडे की सांसों की डोरएड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया है. (फाइल फोटो)

Piyush Pandey Dies: एड गुरु के नाम से मशहूर पद्मश्री से सम्‍मानित पीयूष पांडे का निधन हो गया. उन्‍होंने 70 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. पीयूष पांडे ने कई लोकप्रिय विज्ञापनों का स्‍लोगन लिखा था. ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारा भी उन्‍होंने ही लिखा था, जो आगे चलकर बेहद पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाना भी उन्‍होंने लिखा था. पीयूष पांडे ने फेविकॉल मशहूर स्‍लोगन भी लिखा था – ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं. हालांकि, पीयूष पांडे के सांसों की डोर टूट गई. रिपोर्ट की मानें तो वे गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्‍कार उनकी कर्मभूमि मुंबई में ही किया जाएगा.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

October 24, 2025, 11:12 IST

homemaharashtra

ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं...पर टूट गई पीयूष पांडे की सांसों की डोर

Read Full Article at Source