ये है देश की नंबर-1 यूनिवर्सिटी, DU, JNU, BHU सब पीछे

1 day ago

Last Updated:September 04, 2025, 11:42 IST

NIRF Ranking 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से NIRF रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है, जिसे ऑफ‍िशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक किया जा सकता है.

ये है देश की नंबर-1 यूनिवर्सिटी, DU, JNU, BHU सब पीछेNIRF Ranking 2025 LIVE, Delhi University, Banaras Hindu University: एनआईआरएफ रैंकिंग जारी.

NIRF Ranking 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैंकिंग 2025 जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में देश की टॉप यूनिवर्सिटी, कॉलेज और इंस्टीट्यूट के नामों की घोषणा की गई है.केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की. इस लिस्‍ट को nirfindia.org पर जाकर चेक किया जा सकता है. इस लिस्‍ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु को पहला स्‍थान मिला है. जबकि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)नई दिल्ली दूसरे स्‍थान पर है वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली को चौथा स्‍थान मिला है. मणिपाल इंस्‍टीटयूट को तीसरा स्‍थान मिला है. ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास नंबर-1 रहा.

NIRF Ranking 2025: NIRF रैंकिंग क्या है?

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) हर साल देश के कॉलेज, यूनिवर्सिटी और दूसरे शिक्षण संस्थानों को रैंक देता है. एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत 2016 से हुई और इस बार इसका 10वां एडिशन है. रैंकिंग तय करने के लिए कई चीजों को देखा जाता है, जैसे:

पढ़ाई और लर्निंग की क्वालिटी
रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस
ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट्स का परफॉर्मेंस
इंस्टीट्यूट की पहुंच और समावेशिता
लोगों की नजर में इंस्टीट्यूट की साख
इस बार कितनी कैटेगरी?

इस साल NIRF में 16 कैटेगरी में रैंकिंग दी गई है. इसमें यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, फार्मेसी, लॉ, आर्किटेक्चर, और इनोवेशन आदि के शामिल हैं. पिछले साल 2024 में ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी जैसी तीन नई कैटेगरी शामिल की गई थीं.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

September 04, 2025, 11:38 IST

homecareer

ये है देश की नंबर-1 यूनिवर्सिटी, DU, JNU, BHU सब पीछे

Read Full Article at Source