Last Updated:December 12, 2025, 05:38 IST
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास- 7 लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए सांसदों के लिए गुरुवार को डिनर दिया. इस डिनर में हर राज्य का व्यंजन परोसा गया और भारत की विकास यात्रा को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. पीएम मोदी सभी सांसदों के टेबल पर गए और उनका हाल चाल जाना. चलिए जानते हैं पीएम मोदी के डिनर वाले मेन्यू में क्या-क्या था?
पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को डिनर पर बुलाया था. (फाइल फोटो)PM Modi Dinner: पीएम मोदी के आवास पर गुरुवार की रात एनडीए सांसदों की दावत थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर एनडीए के सांसदों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी टेबल पर गए. पर्सलनी सभी टेबल पर जाकर उन्होंने सभी सांसदों का हाल-चाल जाना और उन्हें आग्रह सहित भोजन करवाया. इतना ही नहीं, भोजन के साथ-साथ भारत की विकास यात्रा को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प जताया. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के घर डिनर में हर राज्य का कोई न कोई व्यंजन जरूर परोसा गया. तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी के आवास पर एनडीए सांसदों ने किन-किन पकवानों का स्वाद चखा.
दरअसल, पीएम मोदी ने अपने आवास यानी 7 लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए सांसदों के लिए डिनर की व्यवस्था की थी. यह रात्रिभोज हाल ही में बिहार चुनावों में राजग की शानदार जीत के बाद दिया गया है. बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 202 सीटें हासिल कीं. डिनर के बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एनडीए परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है. हम आने वाले वर्षों में अपने राष्ट्र के विकास पथ को सुदृढ़ करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’ सांसद अलग-अलग समूहों में बसों में सवार होकर प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे.
हर राज्य का व्यंजन
सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी के घर पर परोसे गए भोजन में हर राज्य से कोई न कोई व्यंजन रखा गया था. कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी आदि. कुल मिलाकर कई तरह के रीजनल इंडियन डिशेज का कलेक्शन था. चलिए देखते हैं सभी व्यंजनों की लिस्ट.
मेन्यू में क्या था?
बंगाल का रसगुल्ला अदरक के साथ संतरे का जूस अनार का जूस सब्ज बादाम शोरबा: मौसमी सब्ज़ियां, बादाम, मसाले काकुम मटर अखरोट की शम्मी: हरी मटर और कुचले हुए अखरोट के साथ फॉक्सटेल बाजरा, तवे पर पकाया जाता है कोथिंबीर वडी: धनिया पत्ती और बेसन से बना स्वादिष्ट नाश्ता गोंगूरा पनीर: सोरेल के पत्तों के साथ मसालेदार पनीर की करी खुबानी मलाई कोफ्ता: रिच, क्रीमी काजू करी में खुबानी से भरी पकौड़ी गाजर मेथी मटर: मेथी के पत्तों के साथ तड़के वाली लाल गाजर और ताज़ी मटर भिंडी सांभरिया: तिल, मूंगफली और गुड़ के साथ भिंडी पालकुरा पप्पू: पालक के साथ आंध्र-स्टाइल तड़के वाली दाल काले मोती चिलगोजा पुलाव: काले चने और भुने हुए पाइन नट्स के साथ बासमती चावल अलग-अलग तरह की भारतीय ब्रेड: रोटी/ मिस्सी रोटी/ नान/ तवा लच्छा पराठा बेक्ड पिस्ता लांगचा: छेना और खोया से बनी पिस्ता भरी मिठाई आडा प्रदामन: ताड़ के गुड़ और नारियल के दूध के साथ पके चावल के फ्लेक्स, सूखे मेवे ताजे फल कहवापीएम मोदी ने क्या निर्देश दिए
इससे पहले सोमवार को बिहार के एनडीए नेताओं ने राज्य में गठबंधन की इस बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी. पीएम मोदी ने उनसे जनता के कल्याण के लिए और अधिक जोश के साथ काम करने को कहा. मंगलवार को राजग संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब पूरी तरह से ‘सुधार एक्सप्रेस’ चरण में है, जहां सुधार तेजी से और स्पष्ट इरादे के साथ हो रहे हैं. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार के सुधार पूरी तरह से नागरिक-केंद्रित हैं, न कि केवल आर्थिक या राजस्व-केंद्रित और इसका लक्ष्य लोगों के दैनिक जीवन की बाधाओं को दूर करना है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का विकास कर सकें.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
December 12, 2025, 05:38 IST

19 minutes ago
