'राजभवन आएं चेक करें गोला बारूद कहां है, न मिले तो माफी मांगो', फंस गए TMC MP

2 hours ago

Last Updated:November 16, 2025, 08:00 IST

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले प्रदेश में चुनाव आयोग ने SIR के तहत वोटर लिस्‍ट को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. ममता बनर्जी सरकार शुरुआत से ही इसके विरोध में रही है. अब सीएम ममता की पार्टी TMC के सांसद कल्‍याण बनर्जी ने ऐसी बात कही दी है, जिससे राजभवन के साथ तनाव फिर से बढ़ गया है.

'राजभवन आएं चेक करें गोला बारूद कहां है, न मिले तो माफी मांगो', फंस गए TMC MPWest Bengal News: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राज्‍यपाल और सत्‍तारूढ़ TMC के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. (फाइल फोटो)

रिपोर्ट: कोमोलिका

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले फिर से राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. चुनाव आयोग ने बिहार के बाद तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में भी वोटर लिस्‍ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) शुरू कर दिया है. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी शुरुआत से ही इसके विरोध में रही हैं. बिहार चुनाव परिणाम के बाद इसको लेकर चल रही राजनीतिक तनातनी और भी तेज हो गई है. इन सबके बीच टीएमसी सांसद कल्‍याण बनर्जी ने राज्‍यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस और राजभवन को लेकर ऐसी टिप्‍पणी कर दी, जिसको लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. अब राजभवन की ओर से भी रिएक्‍शन दिया गया है. इसमें कहा गया है कि आरोप लगाने वाले राजभवन आएं और चेक करें कि गोला-बारूद कहां है. यदि गोला-बारूद नहीं मिलता है तो माफी मांगे. गवर्नर हाउस की तरफ से यह भी कहा गया है कि माफी न मांगने की स्थिति में मुकदमा झेलने को तैयार रहें.

दरअसल, TMC सांसद कल्‍याण बनर्जी ने शनिवार 15 नवंबर 2025 को राजभवन को लेकर चौंकाने वाली टिप्‍पणी की थी. टीएमसी के सीनियर लीडर ने कहा था कि राजभवन में हथियार और गोला-बारूद बांटे जा रहे हैं. अब इसपर गवर्नर हाउस की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. राजभवन की ओर से एक बयान जारी कर एक तरफ जहां कल्‍याण बनर्जी को चेतावनी दी गई तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए गए. बयान में कहा गया, ‘राजभवन सांसद, सिविल सोसाइटी और पत्रकारों (कुल मिलाकर अधिकतम 100 लोगों) के लिए खुला है. वे कल (रविवार 16 नवंबर 2025) सुबह 5 बजे से तुरंत राजभवन आकर यह वेरिफाई कर सकते हैं कि क्या सांसद द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार वहां कोई हथियार या गोला-बारूद रखा गया है.’

…नहीं तो झेलें मुकदमा

राजभवन की ओर से जारी बयान में टीएमसी सांसद को कड़ी चेतावनी भी दी गई है. इसमें आगे कहा गया है, ‘यदि यह सही नहीं है तो सांसद (MP) के पास लोगों से माफी मांगने और नफरती भाषण (हेट स्पीच) के लिए मुकदमा का सामना करने का सम्मानजनक विकल्प है. चूंकि कोलकाता पुलिस राजभवन की सुरक्षा करती है, इसलिए तुरंत जांच की जानी चाहिए कि उन्होंने कथित तौर पर हथियार और गोला-बारूद को राजभवन के अंदर लाने की अनुमति कैसे दी. जेड प्लस सुरक्षा में रहने वाले राज्यपाल और उनके राजभवन स्टाफ के लिए खतरा है.’ राजभवन की ओर से जारी इस बयान के बाद टीएमसी और राजभवन के बीच टकराव एक बार फिर से बढ़ने की आशंका बढ़ गई है.

लोकसभा स्‍पीकर तक पहुंचा मामला

कल्‍याण बनर्जी की ओर से राजभवन पर लगाए गए आरोपों का मामला अब दिल्‍ली तक पहुंच गया है. लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला के पास यह मामला पहुंच चुका है. राज्यपाल के सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी कि राजभवन में अवैध हथियार और गोला-बारूद की मौजूदगी पर होने वाली जांच पूरी होने तक वे किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. राज्यपाल आनंद बोस ने कहा, ‘मैं राजभवन में ही रहूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए.’ राजभवन लोकसभा के अध्यक्ष से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध करेगा, क्योंकि लोकसभा सदस्य द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

November 16, 2025, 07:59 IST

homenation

'राजभवन आएं चेक करें गोला बारूद कहां है, न मिले तो माफी मांगो', फंस गए TMC MP

Read Full Article at Source