Last Updated:July 18, 2025, 12:30 IST
Rajasthan Latest Weather Forecast : राजस्थान में हो रही 'अफतालून' बारिश ने सबको 'डाफाचूक' कर दिया है. अजमेर, पाली और पुष्कर में बाढ़ के हालात हो रखे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी क...और पढ़ें

अजमेर में भारी बारिश के कारण हालात बेहद खराब हो चुके हैं.
हाइलाइट्स
अजमेर, पाली और पुष्कर में बाढ़ के हालात.18 से 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना.लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.जयपुर. राजस्थान में हो रही अफलातून बारिश ने कोहराम मचा रखा है. मूसलाधार बारिश से रेगिस्तान पानी-पानी हो रखा है. नदी नाले उफान मार रहे हैं. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में झरनों की स्पीड तेज हो रखी है. रेतीले धोरों में नदिया बह रही हैं. शहर-शहर और गांव-गांव समंदर बना हुए हैं. राजस्थान में हो रही भारी बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. उसके मुताबिक बारिश अभी 18 से 24 जुलाई वाले सप्ताह में और सताएगी. लिहाजा लोग अलर्ट रहें. सुरक्षा के इंतजाम करके रखें.
राजस्थान के कई इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट है. अजमेर, पुष्कर और पाली में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है. तीनों ही जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं. अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रशासन से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. अजमेर के साथ ही पाली में आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कोटा जिले में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद वहां भी बाढ़ के हालात हो गए थे. शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक प्रदेश में कोटा के सांगोद में सर्वाधिक 166 एमएम बारिश दर्ज की गई है. अजमेर में भारी बारिश से हालात बुरी तरह से बिगड़ चुके हैं. सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है. जयपुर में भी आज हल्की बारिश हुई.
पहले सप्ताह का (18 से 24 जुलाई 2025) पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बारिश का तंत्र सर्वाधिक रूप से प्रभावी होने की संभावना है. इस दौरान कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से भारी और अतिभारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) होने की संभावना है. इसके साथ ही जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है. 19 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है.
दूसरे सप्ताह का (25 से 31 जुलाई 2025) पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार इस सप्ताह के दौरान प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. इन दोनों सप्ताह के दौरान प्रदेशभर में तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश को देखते हुए आमजन सतर्कता बरते. मौसम खराब होने के कारण बिजली कड़के तो पेड़ पौधों के नीचे शरण नहीं लें. किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं. नदी-नालों और जलभराव वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें. दूर दराज का सफर करने से पहले मौसम विभाग के पूर्वानुमान को चैक करें. कहीं ऐसा नहीं हो कि आप भारी बारिश के कारण बीच राह में ही अटक जाएं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan