कोठी को आतंकी ट्रेनिंग सेंटर..., छांगुर बाबा को ATS और SIT की बड़ा खुलासा

5 hours ago

Live now

Last Updated:July 18, 2025, 13:49 IST

Aaj ki Badi Khabrein: राहुल गांधी ने बहनोई राॉबर्ड वाड्रा पर ईडी की कार्रवाई को साजिश करार दिया है. वहीं, लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. पीएम मोदी बिहार-ब...और पढ़ें

कोठी को आतंकी ट्रेनिंग सेंटर..., छांगुर बाबा को ATS और SIT की बड़ा खुलासा

भूपेश बघेल के बेटे को ईडी ने किया गिरफ्तार.

Today Hindi Big LIVE: ईडी की रॉबर्ट वाड्रा पर राहुल गांधी का दर्द छलक उठा है. रायबरेली के सांसद और कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पिछले दस साल से इस सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है. यह ताजा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है. अंततः सत्य की जीत होगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को सुनवाई तेज करने का निर्देश दिया है. अमेरिका ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले अलकायदा के शैडो संगठन टीआरएफ को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया है.

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पंजाब पुलिस को अहम सफलता मिली है. इस केस में तमिलनाडु से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों युवकों पर आरोप है कि इन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को ईमेल भेजकर धमकी दी थी. इससे पहले भी गुरुद्वारा साहिब को लेकर ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं. पुलिस इन धमकियों के पीछे की मंशा, नेटवर्क और अन्य संभावित लिंक की जांच में जुटी है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

अमेरिका द्वारा पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे भारत-अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की “मजबूत पुष्टि” बताया. TRF, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक शेडो संगठन है.

मुंबई के बांद्रा ईस्ट के भारत नगर में शुक्रवार सुबह 5:56 बजे एक तीन मंजिला चॉल का हिस्सा ढह गया. हादसे में 8-10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर पहुंच कर मुंबई फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसमें 7 घायल लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. राहत कार्य जारी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर है. इसकी वजह से पूरे अमेरिका में टेंशन की लहर दौड़ गई है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पैरों और हाथ में स्वेलिंग जैसा महसूस किया. जिसके बाद वह तुरंत मेडिकल असिस्टेंट के लिया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक मेडिकल जांच के बाद ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) का पता चला है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को हाल के हफ्तों में पैरों में सूजन का अनुभव हुआ था. लेविट ने यह भी बताया कि हाल के वीडियो में दिखाई दे रहे उनके हाथों के पिछले हिस्से पर छोटे-छोटे चोट के निशान, बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के सेवन से सॉफ्ट टिश्यू में हल्की जलन होने लगे थे.

भारतीय नौसेना के लिए आज का दिन काफी खास है. ताजा खबर के अनुसार, आज विशाखापत्तनम में नौसेना की ताकत बढ़ाने वाली गोताखोर और रेस्क्यू ऑपरेशन में गेमचेंजर सबमरीन शामिल की जाएगी. आईएनएसनिस्तार(IANS Nistar) का जलावतरण होगा. इस समारोह की अध्यक्षता रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे और इसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और अन्य सीनियर अधिकारी शामिल होंगे. एक रक्षा विज्ञप्ति में आज कहा गया कि हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित ‘निस्तार’, भारत के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

आज की कुछ बड़ी खबरों में-

लैंड फॉर जॉब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. लालू यादव ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की सुप्रीम कोर्ट में यह अपील की है. बताते चलें कि इस केस में लालू यादव समेत उनके परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार-बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी मोतिहारी में 11:30 बजे 7,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे.

LIVE: भूपेश बघेल के बेटे को ED कर सकती है गिरफ्तार, PM मोदी का बिहार 7217 करोड़ का सौगात

आज की बड़ी खबरें:  छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. Enforcement Directorate (ED) ने आज भिलाई स्थित उनके आवास पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में छापा मारा, आरोपितों के खिलाफ शराब घोटाले की जांच की जा रही है. ED को ताज़ा सबूत मिले हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. भूपेश बघेल ने इसे विपक्षी नेताओं पर “राजनीतिक शिकंजा डालने” की साजिश करार दिया, लेकिन साथ ही उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

वहीं, बिहार दौरे पर पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में रैली के दौरान राज्य को 7,217 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी. इसमें 4 नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस‘ ट्रेनें शामिल हैं, रेलवे लाइनों की दोहरीकरण– जनता को समर्पित किया है. पीएम मोदी की ये सौगात बिहार की आधुनिक रेल सुविधा को और भी मजबूत करेंगी.

आज की बड़ी खबरें: यशवंत वर्मा को हटाने के लिए लोकसभा में पास होगा प्रस्ताव?

LIVE: 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले सप्ताह में लोकसभा जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की मांग वाला प्रस्ताव ला सकती है. वर्मा को दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास से नोटों की गड्डियां मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोषी ठहराया है. द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बताया जा रहा है, वर्मा, जो वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस हैं. जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है. हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया, सर्वोच्च न्यायालय या हाईकोर्ट के जज को हटाना संसद का अधिकार क्षेत्र है. यह सर्वोच्च न्यायालय में क्या हो रहा है, इससे स्वतंत्र है.

Bengaluru School Blast Threat: बेंगलुरु स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मैसेज भेजने वाला खुद को बताया सनकी

LIVE: हाल ही में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर में बम रखने की धमकी के बाद अब बेंगलुरु शहर की 40 से ज्यादा स्कूलों को बम रखने की धमकी भरी ई-मेल मिली है. यह ई-मेल आरआर नगर, केंगेरी समेत कई स्कूलों को भेजी गई है. धमकी भरे मैसेज में लिखा है, बच्चों के बैग में विस्फोटक रखा गया है. कक्षा के बच्चों के बैग में ब्लैक कलर के प्लास्टिक बैग में विस्फोटक रखा गया है. धमकी देने वाले ने लिखा है कि मैं दुनिया के हर व्यक्ति की हत्या करूंगा, कोई भी बच नहीं पाएगा. उसने आगे लिखा, बम ब्लास्ट में कई बच्चे मर जाएंगे और कुछ बच्चे विकलांग हो जाएंगे. यह देखकर मुझे खुशी होगी. ‘रोड किलनाम से धमकी ई-मेल भेजी गई है. धमकी देने वाले ने लिखा है कि मैं मानसिक रूप से बहुत बीमार हूं. किसी ने मेरी परवाह नहीं की. कोई डॉक्टर या व्यक्ति मेरी समस्याओं को हल करने के लिए आगे नहीं आया. मुझे उचित इलाज नहीं मिला. इसलिए, मैं चाहता हूं कि सभी लोग मेरी तरह मानसिक पीड़ा का अनुभव करें.मैं बम विस्फोट की खबर देखूंगा और फिर अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर लूंगा

LIVE: रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की कार्रवाई से छलका राहुल गांधी का दर्द

LIVE: ईडी की रॉबर्ट वाड्रा पर राहुल गांधी का दर्द छलक उठा है. रायबरेली के सांसद और कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पिछले दस साल से इस सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है. यह ताजा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है. मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है. मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं. वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे. अंततः सत्य की जीत होगी.

LIVE: राजेंद्र नगर से दिल्ली तक अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया तय, अभी चल रही स्पेशल रेट पर

आज की बड़ी खबरें: राजेंद्र नगर (बिहार) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस‘ की नियमित सेवा में जनरल क्लास का किराया ₹350 और स्लीपर क्लास का किराया ₹560 तय किया गया है. लेकिन इस वक्त यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जा रही है, इसलिए स्लीपर क्लास का किराया ₹730 लिया जा रहा है यानी फिलहाल यात्रियों को सामान्य सेवा की तुलना में ₹170 ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जब ट्रेन की नियमित सेवा शुरू होगी, तब किराया फिर से तय श्रेणियों के अनुसार हो जाएगा. इस रूट पर सस्ती और तेज यात्रा की उम्मीद लगाए लोगों के लिए यह राहत भरी खबर

आज की बड़ी खबरें: गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार

LIVE: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पंजाब पुलिस को अहम सफलता मिली है. इस केस में तमिलनाडु से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों युवकों पर आरोप है कि इन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को ईमेल भेजकर धमकी दी थी. इससे पहले भी गुरुद्वारा साहिब को लेकर ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं. पुलिस इन धमकियों के पीछे की मंशा, नेटवर्क और अन्य संभावित लिंक की जांच में जुटी है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

LIVE: अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया, भारत ने इस कदम का स्वागत किया

आज की बड़ी खबरें: जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अमेरिकी विदेश विभाग और सेक्रेटरी मार्को रुबियो को धन्यवाद किया है. उन्होंने अमेरिका द्वारा TRF को वैश्विक आतंवादी संगठन घोषित करने के बाद एस जयशंकर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कड़ी कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता को दर्शाती है

आज की बड़ी खबरें: मुंबई में एक 3 मंजिला चॉल भरभरा कर गिरा, रेस्क्यू अभियान जारी

LIVE:  मुंबई के बांद्रा ईस्ट के भारत नगर में शुक्रवार सुबह 5:56 बजे एक तीन मंजिला चॉल का हिस्सा ढह गया. हादसे में 8-10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर पहुंच कर मुंबई फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसमें 7 घायल लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. राहत कार्य जारी है.

आज की बड़ी खबरें: अमेरिका ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया

LIVE: अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयान के अनुसार, TRF ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हुई थी. यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक हमला था. TRF, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक मोर्चा और प्रॉक्सी संगठन है, जिसने 2024 में भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी भी ली है. इस designation के तहत TRF की संपत्तियों को जब्त करने और इसके सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई होगी. अमेरिका ने इस कदम से आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

LIVE: न माफी, ना ब्लड मनी- यमन में निमिषा की माफी पर क्या बोला हत्या पीड़िता के भाई

आज की बड़ी खबरें:  यमन सरकार द्वारा हत्या के आरोप में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा स्थगित हो गई है. उसकी किस्मत का फैसला पीड़ित तलाल अब्दो महदी के परिवार पर आ गया है. हालांकि, महदी परिवार ने कहा है कि न्याय होगा, भले ही इसमें देरी हो.’ प्रिया की 16 जुलाई को  फांसी होनी थी. लेकिन, उसे बचाने के लिए यमन सरकार के प्रयास की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. स्थगन के बाद तलाल के भाई अब्दुल फतह मेहदी ने बीबीसी अरबी को बताया कि परिवार क़िसास की मांग करता है- एक इस्लामी कानूनी शब्द जो बदले की कार्रवाई या प्रतिशोधात्मक न्याय के सिद्धांत को दर्शाता है. प्रिया को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवार प्रिया की जान बख्शने के बदले में ना तो ब्लड मनी माफ करेगा और न ही स्वीकार करेगा.

आज की बड़ी खबरें: 15000 फीट की ऊंचाई से आकाश प्राइम का प्रहार

LIVE: भारतीय सेना ने लद्दाख में स्वदेशी रूप से विकसित वायु रक्षा प्रणाली “आकाश प्राइम” के सफल परीक्षण किए हैं. एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की. बताया गया कि कि सेना वायु रक्षा कोर ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के सहयोग से ये परीक्षण किए, जिन्होंने इस एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली का विकास किया है. दो दिवसीय यह परीक्षण पूर्वी लद्दाख में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर किया गया. आकाश प्राइम ने दुर्लभ हाई-एल्टिट्यूड वाले वातावरण में तेज गति से चलने वाले हवाई लक्ष्यों पर दो सीधे प्रहार किए.

LIVE: पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा

आज की बड़ी खबरें: पीएम मोदी बिहार में चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें पटना से दिल्ली, मोतिहारी से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ के लिए ट्रेनें शामिल हैं. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा. प्रधानमंत्री मोदी का आज बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल दौरा करेंगे. वे दोपहर 3 बजे के दुर्गापुर में 5,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी एक जनसभा को भी करेंगे संबोधित. उन्होंने एक्स X पर लिखा, पश्चिम बंगाल टीएमसी के कुशासन से जूझ रहा.’

आज की बड़ी खबरें: ट्रंप के हाथों और पैरों में 'सूजन' वाली बीमारी

LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency), हाथ-पांव फूलने वाली बीमारी का पता चला है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने दी. फीफा क्लब वर्ल्ड कप में उनके सूजे हुए टखनों और चोटिल हाथों की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर एक नई बहस छिड़ गई थी. 79 साल के राष्ट्रपति का व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट द्वारा इंटेशिव जांच की गई. इसमें डायग्नोस्टिक वैस्कुलर स्टडीज भी शामिल हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि रिपोर्ट में सभी कुछ नॉर्मल निकला है. चिंता की कोई बात नहीं हैं.

LIVE: 3 कांवड़ियों समेत 4 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

आज की बड़ी खबरें: दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन कांवड़ियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए. पहली घटना में, खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुढ़ाना अंडरपास के पास मोटरसाइकिल और स्कूटर की टक्कर में दो कांवड़ियों- जिनकी पहचान राज (18) और विपिन (20) के रूप में हुई है, की मौत हो गई और एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. खतौली थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि मृतक गाजियाबाद से गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे,तभी यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. दूसरी घटना में दिल्ली के रोहिणी निवासी रोहित (23) नामक एक अन्य तीर्थयात्री की मौत हो गई

homenation

कोठी को आतंकी ट्रेनिंग सेंटर..., छांगुर बाबा को ATS और SIT की बड़ा खुलासा

Read Full Article at Source